Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

7100 करोड़ में टॉटेनहम क्लब का नया स्टेडियम तैयार, इंग्लैंड का 5वां बड़ा स्टेडियम

0
102

खेल डेस्क. फुटबॉल क्लब टॉटेनहम हॉट्सपर का नया स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। इसमें लगभग 7100 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसकी दर्शक क्षमता 62,062 है। दर्शक क्षमता के हिसाब से यह इंग्लैंड का पांचवां बड़ा फुटबॉल स्टेडियम है। टॉटेनहम यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का पहला मैच 2 मार्च को आर्सनल से खेलेगा। टॉटेनहम 2017 से अपने मुकाबले वेम्बले स्टेडियम में खेल रहा है।

मौजूदा सीजन में टॉटेनहम 51 पॉइंट के साथ ईपीएल में तीसरे नंबर पर है। 1882 में टॉटेनहम फुटबॉल क्लब बना और 1899 से टॉटेनहम के मुकाबले नॉर्थ लंदन के व्हाइट हर्ट लेन मैदान पर होने शुरू हो गए। 2017 तक यानी 118 साल तक क्लब के मुकाबले इसी मैदान पर खेले जाते रहे। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 36,284 थी। यहां पर क्लब के कुल 2533 मैच खेले गए। 2016-17 सीजन के बाद इस पूरे स्टेडियम को गिरा दिया गया और अब नया स्टेडियम बना।

यहां अमेरिकन लीग के मैच होंगे
टॉटेनहम ने अमेरिकन फुटबॉल लीग के साथ करार किया है। इसके तहत नए स्टेडियम में हर साल लीग के कम से कम दो मुकाबले होंगे। अगस्त में लीग का पहला मैच राइडर्स-सी हॉक्स के बीच होगा।

74 हजार से ढाई लाख रु. तक के टिकट
स्टेडियम के टिकट के दाम 74 हजार से शुरू होंगे। इसके अधिकतम दाम 2.5 लाख रखे गए हैं। हालांकि 18 साल से कम और सीनियर सिटीजन के लिए टिकट के दाम कम होंगे।

इंग्लैंड के पांच बड़े फुटबॉल स्टेडियम

स्टेडियम दर्शक क्षमता
वेम्बले 90 हजार
मिलेनियम 77 हजार
ओल्ड ट्रेफर्ड 75 हजार
लंदन 66 हजार
टॉटेनहम 62 हजार

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Tottenham’s new stadium is ready for showtime