पिंजौर.पिंजौर पुलिस ने जीरकपुर-शिमला हाईवे पर अमरावती के सामने नाका लगाकर एक गाड़ी से 71 लाख 95 हजार रुपए की पुरानी करंसी के साथ दो युवकों को पकड़ा है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एसीपी कालका पवन कुमार ने बताया कि पजांब के निवासी ने अमरावती चौकी में शिकायत देते हुए बताया था कि करीब 7 दिन पहले वे शिमला घूमने गए थे। जिस होटल में रुके थे, वहां पर उनकी मुलाकात दो लोगों से हुई। एक लुधियाना और दूसरा करनाल का रहने वाला था।
एक ने बताया कि उनके साथ जो दोस्त है, वह मनी एक्सचेंज का काम करता है। उसके पास कराेड़ों रुपए की पुरानी करंसी पड़ी है। 15 लाख की नई करंसी के बदले वे 1 करोड़ के पुराने नोट दे सकते हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह घर पहुंचा तो दोनों का फोन आया। कहा कि तुम लुधियाना रहते हो आपके आसपास बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं। फंसाने के लिए कहा कि हमें पता चला है कि बड़ी इंडस्ट्री को बैंकों ने पुराना पैसा जमा कराने की अनुमति दी हुई है। हमारे जानकारों के पास काफी मात्रा में पुरानी करंसी पड़ी है। इसलिए आप 1 करोड़ रुपए के पुराने नोट ले लो और 15 लाख की नई करंसी दे दो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today