नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के शिमला और आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह फिर एक बार बर्फबारी शुरू हो गई। उधर, कश्मीर घाटी में भी रुक-रुककर हिमपात हो रहा है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद होने से उधमपुर में पांच दिन से 2000 वाहन फंसे हुए हैं। ताजा बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में शीत-लहर शुरू हो गई है।
कश्मीर : श्रीनगर में जबरदस्त ठंड है। यहां गुरुवार को पारा माइनस 1.7 डिग्री रहा। जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस के सीनियर एसपी मुजफ्फर अहमद शाह ने बताया कि जवाहर सुरंग के पास एवलांच (हिमस्खलन) के बाद मलबे को हटा दिया गया है, लेकिन फिसलन से राजमार्ग बंद है। कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाला मुगल रोड भी बंद है।
हिमाचल : लाहौल घाटी, शिमला, चंबा, डलहौजी, मंडी और कुल्लू् में बर्फबारी फिर शुरू हो गई है। यहां गुरुवार को पारा माइनस 1.1 डिग्री रहा। इससे डलहौजी में 10 सेमी और कल्पा में 14.1 सेमी हिमपात हुआ है। बर्फबारी की वजह से राज्य में अभी भी 518 सड़कें बंद हैं। दो दिन पहले तक यहां 590 सड़कें बंद थीं। इनमें से 170 सड़कों को खोल दिया गया है। सिस्सू, तिंदू और याचे समेत 10 से ज्यादा गांवों में बिजली और इंटरनेट बंद हैं।
दिल्ली : यहां गुरुवार रात हुई तेज बारिश की वजह से ठंड बढ़ी है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की वजह से 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इलाके में अगले चार दिन तक घना कोहरा छाने का अनुमान है।
मध्यप्रदेश : बैतूल जिले में गुरुवार को कई जगह ओले गिरे, छिंदवाड़ा में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे फसलें तबाह हो गई हैं। भोपाल में गुरुवार को घना कोहरा छाया रहा, लेकिन शुक्रवार को इससे कुछ राहत मिली। हालांकि, सर्द हवाओं ने मुश्किल बढ़ा दी है। होशंगाबाद, हरदा, विदिशा, रायसेन और गुना में भी कोहरा छाया रहा।
बिहार : राज्य में कई इलाकों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। जमुई में बिजिबिलिटी कम होने की वजह से हादसा हो गया। यहां रात में पेट्रोलिंग के दौरान ढांड गांव के पास जमुई-लखीसराय रोड पर पुलिस की जीप पलट गई। पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today