हैदराबाद. टाटा मोटर्स अप्रैल 2020 से नैनो कार का उत्पादन और बिक्री बंद कर सकती है। रतन टाटा की इस ड्रीम कार को बीएस-6 के हिसाब अपग्रेड करने की कंपनी की कोई योजना नहीं है। टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (यात्री वाहन बिजनेस यूनिट) मयंक पारीक ने कहा कि जनवरी से नए सुरक्षा नियम लागू हो रहे हैं। अप्रैल में कुछ और नियम आएंगे। इसके अलावा अप्रैल 2020 से बीएस-6 प्रदूषण मानक भी लागू होंगे। सभी प्रोडक्ट को इनके हिसाब से अपग्रेड नहीं किया जा सकता है।
-
टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट मयंक पारीक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 1 अप्रैल, 2020 से उन्हीं वाहनों का रजिस्ट्रेशन होगा जो बीएस-6 मानकों के हिसाब से बने होंगे। इसके मुताबिक नैनो को अपग्रेड नहीं किया जाएगा। नैनो बीएस-4 नॉर्म पर बनी है।
-
नैनो को रतन टाटा ने पेश किया था। कंपनी ने इसे दोपहिया वाहन का उपयोग करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया था। भारतीय बाजार में इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। 2009 में टाटा नैनो एक लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुई था।