पंचकूला (संजीव रामपाल).डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रेडरेसल फोरम, पंचकूला ने सेक्टर 9 में ब्रयू इस्टेट को 10 हजार रुपए जुर्माना किया है। रेस्टोरेंट में ओपन में सिगरेट पीने वालों को न रोकने और अलग से स्मोकिंग जोन न बनाने के तहत यह जुर्माना किया गया है। भविष्य में रेस्टोरेंट के मालिक, मैनेजर, सुपरवाइजर व इंचार्ज को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कोई उनके परिसर में पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग न करे। यह कार्रवाई 22 साल की इशिता उप्पल की शिकायत पर की गई है। इशिता ने रेस्टोरेंट में खुलेआम एक साल तक केस लड़ा।
फ्रेंड्स के साथ लंच करने गई थी:
इशिता 7 जनवरी 2018 को सेक्टर-9 के इस रेस्टोरेंट में अपने फ्रेंड्स के साथ गई थी। तीन मंजिला रेस्टोरेंट के टॉप फ्लोर पर इशिता अपने फ्रेंड्स के साथ लंच ले रही थी तो उन्होंने देखा कि नजदीक ही एक अन्य टेबल पर कुछ लोग सिगरेट पी रहे हैं और वेटर उन्हें सिगरेट जलाने में मदद कर रही है।
इशिता ने तुरंत रेस्टोरेंट के मैनेजर को बुलाया और सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट पीना अपराध होने के कारण पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग बंद कराने को कहा। मैनेजर से कहा गया कि अगर वे किसी को सिगरेट पीने की अनुमति देना चाहता है तो इसके लिए रेस्टोरेंट में अलग चैंबर बनाए। मैनेजर ने कहा कि रेस्टोरेंट में स्मोकिंग के लिए कोई अलग चैंबर नहीं है। रेस्टोरेंट में न तो कोई स्मोकिंग एरिया हैं और नो स्मोकिंग के बोर्ड लगाए गए हैं।
मैनेजर बोला-नहीं रोक सकते, बिजनेस को नुकसान होगा :इशिता के पूछने पर मैनेजर ने साफ इंकार कर दिया कि वह साथ के टेबल पर स्मोकिंग कर रहे किसी व्यक्ति को नहीं रोक सकते। इससे उनके बिजनेस को नुकसान हो सकता है। इशिता ने कंज्यूमर फोरम में दी शिकायत में कहा था कि इस घटना से उन्हें फिजिकल और मेंटल हैरासमेंट को सहन करना पड़ा। रेस्टोरेंट की तरफ से लीगल ऑर्डर लागू न करने पर उनके टेबल के नजदीक हो रही स्मोकिंग से लंच का सारा मजा किरकिरा हो गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today