Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

विंडीज के खिलाफ इंग्लैंड 77 रन पर सिमटा, केनसिंग्टन ओवल में किसी टीम का सबसे कम स्कोर

0
100

खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के खिलाफ केनसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 77 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मैदान पर किसी टीम का यह सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम 1997 और पाकिस्तानी टीम 2017 में 81-81 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। विंडीज के खिलाफ यह उसका चौथा सबसे कम स्कोर है। 21वीं सदी में इंग्लैंड की पूरी टीम छठी बार 100 रन के अंदर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 11 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिए।

वेस्टइंडीज ने 339 रन की बढ़त बनाई
विंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 127 रन बना लिए हैं। इससे पहले पहली पारी में उसने 289 रन बनाए थे। इस तरह उसकी कुल बढ़त 339 रन की हो गई है। उसके लिए पहली पारी में शिमरॉन हेटमायर ने 81 रन बनाए थे।

विंडीज के खिलाफ इंग्लैंड 46 रन पर ऑलआउट हो चुका है

स्कोर जगह साल
46 पोर्ट ऑफ स्पेन 1994
51 किंग्सटन 2009
71 मैनचेस्टर 1976
77 केनसिंग्टन 2019

21वीं सदी में इंग्लैंड का चौथा सबसे कम स्कोर

स्कोर किसके खिलाफ जगह साल
51 वेस्टइंडीज किंग्सटन 2009
58 न्यूजीलैंड ऑकलैंड 2018
72 पाकिस्तान अबुधाबी 2012
77 वेस्टइंडीज केनसिंग्टनओवल 2019
79 ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन 2002
81 श्रीलंका गाले 2007

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Test cricket: England all out for their 4th lowest total vs West Indies