इस्लामाबाद. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने की इच्छा जताई है। हालांकि, मुलाकात कब और कहां होगी इस पर फैसला होना बाकी है।
मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने गुरुवार को बताया- अमेरिकी सांसदसेन लिंडसे ग्राहम ने हाल ही की अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान ट्रम्प की इमरानसे मुलाकात की इच्छा के बारे में जानकारी दी।
ट्रम्प ने इमरान को पहले भी लिखा थापत्र
फैसल के मुताबिक, इस स्तर की मुलाकात के लिए काफी तैयारियों और होमवर्क की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ग्राहम ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से भी मुलाकात की। यह एक दूसरे देशों के दृष्टिकोण को समझने के लिए काफी अहम है। इस दौरान द्विपक्षीय वार्ता, क्षेत्रीय हित और अफगानिस्तानकी स्थिति पर चर्चा हुई। इससे पहले ट्रम्प ने दिसंबर में इमरान को पत्र लिखकर अफगानिस्तान में जारी संघर्ष को रोकने के लिए समझौता वार्ता में समर्थन की मांग की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today