Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

पर्दे पर बोल्ड सीन देने में कम्फर्टेबल नहीं ‘खतरों के खिलाड़ी’ की ये कंटेस्टेंट, बोली- ऐसे सीन देखकर मेरे पेरेंट्स सहज महसूस नहीं करेंगे

0
354

मुंबई. इन दिनों 'फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 9' (Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 9) में नजर आ रहीं टीवी एक्ट्रेस जैसमिन भसीन (Jasmin Bhasin) का कहना है कि वे पर्दे पर बोल्ड सीन देने में सहज महसूस नहीं करतीं। यह बात उन्होंने DainikBhaskar.com से खास बातचीत में कही। वे कहती हैं, "दिल से दिल तक' (Dil Se Dil Tak) के बाद मुझे कई शो ऑफर किए गए। डेली सोप और साथ ही साथ वेब सीरीज भी। हालांकि, जो मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता था वह था मेरा कम्फर्ट जोन। मैंने 'दिल तो हैप्पी है जी' को चुना। क्योंकि यह बहुत वास्तविक था, जहां मुझे खुद का ही रोल निभाना है। मुझे चुनौतियों का सामना करने में कोई परेशानी नहीं है। हां, लेकिन मैंने इसके लिए एक सीमा निर्धारित की है। अगर मुझे बोल्ड सीन ऑफर किए जाते हैं तो मैं खुद को उनसे दूर रखती हूं।" पेरेंट्स ऐसे सीन देखकर सहज नहीं होंगे…

– जैसमिन आगे कहती हैं, "मैं एक ऐसे परिवार से आती हूं। जहां मुझे पता है कि मेरे माता-पिता मुझे ऐसे सीन में देखते हुए सहज नहीं होंगे। अगर मैं जिन चीजों के बारे में निश्चिंत नहीं हूं, मैं उन्हें बिल्कुल नहीं करूंगी। इसलिए अगर कभी इस तरह के सींस की पेशकश की गई तो मैं ऐसा नहीं करूंगी।" टीवी शो के अलावा, जैसमिन ने क्षेत्रीय फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई है। अब तक, उन्होंने छह से अधिक साउथ इंडियन फिल्में की हैं।

टीनएज में रिश्तेदार ने ही की थी सेक्शुअल असॉल्ट की कोशिश

– एक इंटरव्यू के दौरान जैसमिन ने कहा था, "जब मैं टीनएज में थी, तब दूर के रिश्तेदार ने मुझे सेक्शुअली असॉल्ट करने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद मेरा सच्चाई, सुरक्षा और पारिवारिक संबंधों से भरोसा उठ गया। अकेली और असुरक्षित उस नाजुक उम्र में मैंने खुद को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष किया। मैं घटना के बारे में अपने परिवार से बात करने में डरती थी। मुझे डर था कि लोग मेरा मजाक उड़ाएंगे और मुझे शर्मिंदा होना पड़ेगा। सालों तक वे बुरी यादें मुझे परेशान करती रहीं, मुझे अंदर ही अंदर कुतरती रहीं। आज भी मैं खुद को दबी हुई महसूस करती हूं।"

एक कास्टिंग डायरेक्टर ने की थी कपड़े उतारने की डिमांड

– पिछले साल जब बॉलीवुड में #MeToo छाया रहा, तब जैसमिन ने भी एक कास्टिंग डायरेक्टर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। जैसमिन के मुताबिक़, वे अपनी एजेंसी की सलाह के बाद उस कास्टिंग डायरेक्टर से मिली थीं। जब वे उस डायरेक्टर से मिलीं उसने उनसे पूछा कि वे एक्ट्रेस बनने के लिए क्या-क्या कर सकती हैं? वे कास्टिंग डायरेक्टर के इरादे को नहीं समझीं और कहा, "मैं क्या कर सकती हूं, मैं तो अपना परिवार और शहर छोड़कर यहां स्ट्रगल कर रही हूं।" जैसमिन की मानें तो फिर उस डायरेक्टर ने उनसे कपड़े उतारने को कहा, ताकि यह देख सके कि वे बिकिनी में कैसी दिखेंगी। जैसमिन कहती हैं कि वे उस वक्त वहां से निकल गईं और डायरेक्टर को कहा कि उनकी एजेंसी उनसे बात करेगी।

इनपुट : किरन जैन।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

khatron Ke Khiladi 9 contestant Jasmin Bhasin is not comfortable doing bol-d scene