मोगा.घने कोहरे के कारण वीरवार सुबह करीब 8 बजे मोगा-कोटकपूरा रोड पर गांव सिंघावाला के पास बड़ा हादसा हो गया। कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी में सड़क किनारे खड़ा कैंटर नहीं दिखा और उससे टकराकर बाइक सवार युवक और दो युवतियां गिर गईं। पीछे से आ रहे बाइक और कार सवार ने गिरा देख मदद करने लगे। तभी पीछे से आ रही स्विफ्ट ने 5 को रौंद दिया। इसमें मदद को आए बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवती की मौत हो गई। पहले से सड़क पर गिरे युवक को गंभीर हालत में लुधियाना और एक युवती को फरीदकोट रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार गांव सिंघावाला निवासी अभिषेक शर्मा, उसकी बहन पूजा शर्मा और पड़ोसी युवती सिमरनजीत कौर तीनों बाइक पर सवार होकर मोगा में एक फिजियोथेरेपी सेंटर की ओर आ रहे थे, जहां वे काम करते थे। जब उनकी बाइक भरावां दे ढाबे के पास पहुंची तो घने कोहरे के चलते उनकी बाइक सड़क के किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई। वह तीनों सड़क के बीचो-बीच गिर गए। तभी उनके पीछे बाइक पर आ रहे हरप्रीत सिंह निवासी चंद पुराना अपनी बाइक को सड़क के किनारे रोककर उन्हें उठाने के लिए बढ़ने लगा और ठीक उसी समय एक अन्य कार चालक राम कुमार निवासी जैमलवाला भी अपनी कार रोककर उनकी तरफ बढ़ा। तभी कोटकपूरा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सवार ने पहले ढाबे पर काम करने वाले कुलदीप सिंह और एक पंक्चर लगाने वाले व्यक्ति को टक्कर मारते हुए बाकी पांचों को अपनी लपेट में लिया।
इससे बचाने आए बाइक सवार हरप्रीत सिंह (24) की मौके पर मौत हो गई, जबकि सड़क पर गिरने वालों में अभिषेक शर्मा की बहन पूजा शर्मा (20) ने मोगा सिविल अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। अभिषेक शर्मा की हालत गंभीर होने के चलते उसे डीएमसी रेफर किया गया है, जबकि उनकी पड़ोसी सिमरनजीत कौर की भी हालत गंभीर होने के चलते उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया है। कार चालक राम कुमार व ढाबा पर काम करने वाला कुलदीप सिंह का इलाज सिविल अस्पताल मोगा में चल रहा है। इस घटना की जांच चड़िक पुलिस कर रही है, जिसने स्विफ्ट कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today