लुधियाना.यूपी में 26 दिसंबर को गिरफ्तार आईएसआईएस से जुड़े 10 आतंकियों से पूछताछ के बाद वीरवार तड़के ढाई बजे एनआईए टीम ने राहों रोड स्थित मदनी जामा मस्जिद से एक मौलवी मोहम्मद उवैस पाशा (20) को हिरासत में लिया है। एनआईए टीम मौलवी को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाएगी। पुलिस को 4 घंटे सर्च के दौरान कुछ सामान व दस्तावेज मिले हैं, जिसे कब्जे में ले लिया गया है।
इसी सिलसिले में एनआईए टीम ने यूपी के अमरोहा और हापुड़ में भी छापेमारी की। वहां से भी दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है। एनआईए आईजी अलोक मित्तल ने बताया कि मौलवी मोहम्मद उवैस को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उसके लिंक यूपी आतंकियों से जुड़े होने की आशंका है। उससे पूछताछ जारी है।
50 मुलाजिम 20 गाड़ियों में पहुंचे :
वीरवार तड़के 2:30 बजे एनआईए टीम व पुलिस के 50 मुलाजिम 20 गाड़ियों में मस्जिद पर पहुंचे। पुलिस ने मस्जिद को घेर लिया और फिर एनआईए टीम अंदर गई। उन्होंने 6 महीने पहले मस्जिद के मदरसे में पढ़ाने आए उवैस पाशा को हिरासत में ले लिया। मौलवी के कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से उर्दू, फारसी में लिखी किताबें, सीसीटीवी के डीवीआर बॉक्स को भी कब्जे में लिया है। साथ ही कुछ दस्तावेज और कुछ नक्शे भी मिले।
करीब 6:30 बजे तक चली सर्च में पुलिस ने मस्जिद के अंदर बाहर चप्पे-चप्पे को खंगाला। तब तक मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने मौलवी को हिरासत में लेने का विरोध किया। एनआईए ने उन्हें बताया कि पूछताछ के बाद उन्हें भेज दिया जाएगा। लेकिन देर शाम तक मौलवी को नहीं छोड़ा। बताया गया उसे दिल्ली ले जाया गया है।
हथियारों की तलाश में कुछ हिस्से को खोदा :
लोगों के मुताबिक मस्जिद के बाहर टीम ने कुछ हिस्सों को खोद कर देखा, हालांकि कुछ नहीं मिला। टीम को मस्जिद के बाहर असलाह, विस्फोटक सामग्री होने की आशंका थी।
यूपी में पकड़े 10 आतंकियों से पूछताछ के बाद कार्रवाई :
एनआईए को यूपी में पकड़े 10 आतंकियों के मोबाइल से मौलवी का नंबर मिला। इसके बाद टीम ने लुधियाना से मौलवी को पकड़ लिया। कॉल डिटेल में टीम को जो मिला है, वह चौंकाने वाला है। पर खुलासा नहीं किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today