खेल डेस्क. इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का रिनोवेशन किया जाएगा। 205 साल पुराने इस मैदान का मालिकाना हक रखने वाला मेरिलबोन क्रिकेट क्लब मैदान की दर्शक क्षमता बढ़ाना चाह रहा था, जिसकेलिए वो 2 साल से परमिशन लेने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान क्लब की सालाना मीटिंग में प्रस्ताव भी रखा गया, जो कि पास नहीं हो पाया। अब ये प्रस्ताव पास हो गया है और मई-जून में इंग्लैंड में ही होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप और उसके बाद होने वाले एशेज टेस्ट के बाद रिनोवेशन का काम शुरू होगा।
फिलहाल काम शुरू करने के लिए 24 अगस्त की तारीख तय की गई है। मैदान के दो स्टैंड- एल्ड्रिच और क्रॉम्पटन की मरम्मत होगी। ये दोनों स्टैंड लॉर्ड्स के मुख्य आकर्षण भव्य मीडिया सेंटर के अगल-बगल बने हैं। खास बात ये है कि करीब 4 हजार सीटें ही बढ़ाने केलिए 450 करोड़ रुपए खर्चकिए जाएंगे। अभी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में करीब 27 हजार दर्शकों के बैठने की जगह है।
रिनोवेशन के बाद 31 हजार दर्शक बैठ सकेंगे
रिनोवेशन के बाद करीब 31 हजार दर्शक यहां बैठ सकेंगे। एल्ड्रिच और क्रॉम्पटन स्टैंड में 2-2 हजार दर्शकों के बैठने की जगह बढ़ाई जाएगी। मीडिया सेंटर के बगल में बने होने की वजह से ये दोनों स्टैंड ही वीआईपी हैं। अब इन्हें इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि यहां से मैच पहले से भी ज्यादा साफ दिखे। इन स्टैंड्स में भव्य बाथरूम, कैटरिंग और व्हीलचेयर तक की व्यवस्था की जाएगी।
2020 तक काम पूरा होगा
ये सारा काम पूरा करने की डेडलाइन 2020 की रखी गई है, ताकि 2021 सीजन से फिर से लॉर्ड्स पर मैच कराए जा सकें। इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल सहित पांच मुकाबले लॉर्ड्स पर खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप के मुकाबले 30 मई से शुरू हो रहे हैं। वर्ल्ड कप फाइनल 14 जुलाई को खेला जाना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today