FULL SCORECARD देखने के लिए क्लिक करें।
खेल डेस्क.भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे सीरीज का आखिरी मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्शनॉटआउट हैं। पहला विकेट एलेक्स केरी के रूप में गिरा। भुवनेश्वर ने उन्हें आउट किया। केरी ने 5 रन बनाए। उनके बाद कप्तान एरॉन फिंच भी आउट हो गए। उन्हें भी भुवनेश्वर ने आउट किया। फिंच लगातार तीसरे वनडे में भुवनेश्ववर की गेंद पर आउट हुए। पहले वनडे में 6 और दूसरे में भी 6 रन बनाकर बोल्ड हुए थे।
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट:
- पहला विकेट: ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब टीम का स्कोर 8 रन था, तभी केरी आउट हो गए। केरी को भुवनेश्वर ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। केरी ने 11 गेंद की पारी में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए।
- दूसरा विकेट: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का खराब फॉर्म मेलबर्न में भी जारी रहा। सिडनी में 6 और एडिलेड में भी 6 रन बनाने वाले फिंच यहां भी फ्लॉप साबित हुए। उन्हें भुवनेश्वर ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। फिंच ने 24 गेंद में 14 रन बनाए।
This one was called lbw… #AUSvIND pic.twitter.com/Kno6FrQvm6
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2019
भारत ने तीन और ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव किए
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान विराट कोहली ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव करते हुए नाथन लियोन और जेसन बेहरेनडॉर्फ को बाहर कर दिया। दोनों की जगह बिली स्टेनलेक और एडम जम्पा को टीम में शामिल किया। वहीं, भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए। मोहम्मद सिराज की जगह विजय शंकर, कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल और अंबाती रायुडू की जगह केदार जाधव को टीम में शामिल किया।
India have won the toss and they will BOWL first #AUSvIND pic.twitter.com/McalG2KwxG
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2019
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, एलेक्स केरी(विकेटकीपर), जे.रिचर्डसन, बिली स्टानलेक, पीटर सिडल, एडम जम्पा।
1-1 की बराबरी पर सीरीज
इससे पहलेअब तक हुए दो वनडे में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं। ऐसे में तीसरा वनडे जीतने पर भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत सकता है।भारत के जीतने सेऑस्ट्रेलिया घर में लगातार तीसरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज हार सकती है। इसके पहले उसे घरेलू मैदान पर इंग्लैंड 4-1 और दक्षिण अफ्रीका 2-1 से हरा चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today