कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधक व मदद लेने पहुंचे दिव्यांग।
भास्कर संवाददाता|रामपुरा फूल
गत सात वर्षों से दिव्यांगों की सहायता के लिए कार्य कर रही संस्था कन्फेडरेशन फाॅर चैलेंज्ड पर्सन द्वारा शनिवार सुबह बीबी पारो मंदिर फूल टाउन के प्रांगण में दिव्यांगों को बनावटी अंग वितरित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष सतीश गोयल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस थाना फूल टाउन के थाना अध्यक्ष दर्शन सिंह ने मुख्य मेहमान तथा ट्रक यूनियन रामपुरा फूल के अध्यक्ष भोला शर्मा ने विशेष मेहमान के रूप में शिरकत की। इस मौके पर ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, हियरिंग मशीनों, स्मार्टफोन सहित 223 जरूरतमंद दिव्यांगों को बनावटी अंग दिए गए। संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष सतीश गोयल ने बताया संस्था द्वारा भारत सरकार के सामाजिक सुरक्षा जस्टिस फाॅर इंडिया विभाग के अंतर्गत दिव्यांगों की भलाई के लिए कार्य कर रही संस्था अलिमको के सहयोग से समय-समय पर ऐसे कैंप आयोजित कर दिव्यांगों को बनावटी अंग लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में सितम्बर-2018 में फूल टाउन में कैंप लगाकर 223 दिव्यांगों का चुनाव किया गया था। कार्यक्रम में सिविल प्रशासन से कोई जिला अथवा सब डिविजन स्तर का अधिकारी के न पहुंचने पर गोयल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी ज्यादातर मंत्रियों की शमूलियत वाले कार्यक्रमों में शामिल होने को ही तवज्जो देते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today