Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

दिसंबर में जियो की डाउनलोडिंग स्पीड सबसे ज्यादा, अपलोडिंग में आइडिया आगे

0
91

गैजेट डेस्क. टेलीकॉम रेगुलेटरी ट्राई ने मंगलवार को दिसंबर 2018 को आंकड़े जारी कर दिए, जिसके मुताबिक एक बार फिर डाउनलोडिंग स्पीड में रिलायंस जियो और अपलोडिंग स्पीड में आइडिया टॉप पर रही। ट्राई के मुताबिक, दिसंबर में जियो की डाउनलोडिंग स्पीड 18.7Mbps रही जबकि नवंबर में यही स्पीड 20.3Mbps थी। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में भारती एयरटेल को छोड़कर किसी भी टेलीकॉम कंपनी की डाउनलोडिंग स्पीड में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

एयरटेल की स्पीड बढ़ी, लेकिन वो भी थोड़ी
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में भारती एयरटेल की डाउनलोडिंग स्पीड में थोड़ा सुधार हुआ। नवंबर में एयरटेल की स्पीड 9.7Mbps थी जो दिसंबर में थोड़ी बढ़कर 9.8Mbps हो गई। वहीं, वोडाफोन की डाउनलोड स्पीड 6.8Mbps से घटकर 6.3Mbps रह गई और आइडिया की स्पीड भी गिरकर 6Mbps पर जा पहुंची। हालांकि, वोडाफोन और आइडिया में मर्जर हो चुका है और अब दोनों एक ही कंपनी है, लेकिन ट्राई ने दिसंबर में भी दोनों के अलग-अलग आंकड़े जारी किए हैं।

अपलोडिंग में आइडिया आगे, लेकिन उसकी भी स्पीड गिरी
वहीं, अगर अपलोडिंग स्पीड की बात करें तो इस मामले में आइडिया ने एक बार फिर 5.3Mbps की स्पीड के साथ टॉप किया है, लेकिन नवंबर में इसकी अपलोडिंग स्पीड 5.6Mbps थी। इसी तरह से दिसंबर में वोडाफोन की अपलोडिंग स्पीड 5.1Mbps और जियो की अपलोडिंग स्पीड 4.3Mbps रही। जबकि भारती एयरटेल की अपलोड स्पीड में भी गिरावट देखी गई है और दिसंबर में ये 3.9Mbps रही।

कंपनी डाउनलोडिंग स्पीड अपलोडिंग स्पीड
नवंबर दिसंबर नवंबर दिसंबर
रिलायंस जियो 20.3Mbps 18.7Mbps 4.5Mbps 4.3Mbps
भारती एयरटेल 9.7Mbps 9.8Mbps 4Mbps 3.9Mbps
वोडाफोन 6.8Mbps 6.3Mbps 4.9Mbps 5.1Mbps
आइडिया 6.2Mbps 6Mbps 5.6Mbps 5.3Mbps
  • डाउनलोडिंग स्पीड: वीडियो देखने, इंटरनेट पर ब्राउजिंग करने, ईमेल एक्सेस करने के लिए डाउनलोडिंग स्पीड होती है।
  • अपलोडिंग स्पीड: फोटो, वीडियो या कोई डॉक्यूमेंट और फाइल को शेयर करने के लिए अपलोडिंग स्पीड की जरुरत होती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

reliance jio tops in download speed idea in upload in december 2018 says trai