Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

चार दिन में 4,500 कंपनियां प्रोडक्ट पेश करेंगी, 5G, फोल्डेबल फोन और 8K टीवी पर नजर

0
138

गैजेट डेस्क. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2019 मंगलवार से अमेरिका के लास वेगास में शुरू हो रहा है। यह 11 जनवरी तक चलेगा। इससे पहले प्रेस-डे का आयोजन किया गया। शो में करीब 4,500 कंपनियां स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टीवी, ड्रोन, टेलीकॉम, ट्रांसपोर्टेशन, स्मार्ट होम आदि से जुड़े इनोवेटिव प्रोडक्ट पेश करेंगी जो आने वाले दिनों में टेक्नोलॉजी मार्केट की दिशा तय करेंगे।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो का आयोजन 1967 से हो रहा है। प्रोडक्ट एक्जीबिशन के लिए 27.5 लाख स्क्वायर फीट का एक्जीबिशन स्पेस है। 1.80 लाख से ज्यादा लोग शो देखने आएंगे। इनमें 6500 मीडिया कर्मी होंगे। ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (सीटीए) इसका आयोजन करता है।

  1. samsung tv

    मुख्य इवेंट से एक दिन पहले कई कंपनियों के प्रेस शो हुए। इसमें कुछ रोचक प्रोडक्ट भी मीडिया के सामने पेश किए गए। एक ऐसा ही प्रोडक्ट सैमसंग ने माइक्रो एलईडी वाले टीवी के रूप में सामने रखा। यह टीवी 75 इंच का है। हालांकि, इसे जरूरत और इच्छा के अनुसार छोटा किया जा सकता है। माइक्रो एलईडी का इस्तेमाल बिलबोर्ड में किया जाता था। पहली बार यह टीवी में इस्तेमाल हुआ है।

  2. 5G

    शो में सबसे ज्यादा चर्चा 5जी टेक्नोलॉजी और इससे जुड़े प्रोडक्ट की है। चिप मेकर, डिवाइस मेकर से लेकर टेलीकॉम ऑपरेटर तक इस टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोडक्ट पेश करेंगे। ये प्रोडक्ट स्मार्टफोन तक सीमित नहीं रहेंगे। इसका इस्तेमाल करने वाले अन्य सेक्टर के गैजेट्स भी लॉन्च होंगे।

  3. foldable smartphone

    कई कंपनियां इस बार फोल्डेबल डिवाइस पेश कर सकती हैं। सैमसंग ने 2018 के आखिर में गैलेक्सी एफ डिवाइस की एक झलक दिखाई थी। सीईएस-2019 में एलजी, रोयोल और श्याओमी भी अपने फोल्डेबल हैंडसेट पेश कर सकती हैं।

  4. google vs amazon

    गूगल और अमेजन की जंग भी दिख सकती है। गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा के बीच स्मार्ट होम का ऑपरेटिंग सिस्टम बनने की होड़ है। फ्रिज, एसी, लाइटिंग, माइक्रोवेव में अपना वॉयस कमांड शामिल कराने के लिए दोनों ने कई कंपनियों से टाई-अप किया है। इनसे संबंधित प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे। इसके अलावा दोनों अपने-अपने वॉयस कमांड वाले स्पीकर सिस्टम की लेटेस्ट वर्जन भी लॉन्च कर सकती हैं। एलेक्सा के स्पीकर सिस्टम का नाम इको है, जबकि गूगल के सिस्टम का नाम गूगल होम है।

  5. tv

    टेलीविजन के आविष्कार के करीब नौ दशक बीत जाने के बावजूद इसमें टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है। शो में 8के रिजॉल्यूशन वाले टीवी पेश किए जाएंगे। सैमसंग व एलजी के 8के टीवी की चर्चा ज्यादा है। मूविंग स्पीकर वाले टेलीविजन सेट भी शो के दौरान लॉन्च हो सकते हैं।

  6. लेक्सन कंपनी ने अपने प्रेस शो के दौरान ओबियो चार्जर पेश किया। यह डिवाइस चार्जिंग के दौरान पर्पल अल्ट्रावायलेट किरणों के जरिए बाहर से फोन की सफाई भी करता रहेगा।

  7. ces

    सेल्फ ड्राइविंग कार से जुड़ी टेक्नोलॉजी लगातार उन्नत हो रही है। इसमें काम आने वाले कई तरह के प्रोडक्ट लॉन्च होंगे। इस साल 11 बड़े कार निर्माता अपने प्रोडक्ट पेश कर सकते हैं। कुछ कॉन्सेप्ट कार भी नजर आएंगी। चिप, सेंसर, डिस्प्ले और वॉयस टेक वेंडर भी आर रहे हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      consumer electronic show ces 2019 starts know everything about it