मेन बाजार स्थित अमर शहीद उधम सिंह चौक की हालत बेहद खराब है। चौक पर नगरपालिका की ओर से लगाया गया अमर शहीद उधम सिंह के नाम का साइन बोर्ड काफी समय से टूटा पड़ा है। शाम के समय रेहड़ी लगाकर फल, सब्जी बेचने वाले टूटे बोर्ड पर खड़े होकर सामान को बेचते है। हालांकि चौक पर ही पुलिस पीसीआर खड़ी रहती है। लेकिन कोई भी शहीद उधम सिंह के हो रहे अपमान को रोकने की जहमत नहीं उठाता। कस्बेवासियों ने टूटे बोर्ड की शिकायत नगरपालिका को कई बार की है। आश्वासनों के अलावा अभी तक कुछ नहीं हुआ है। सांपला जन प्रयास समिति के सदस्य सुंदर ओहल्याण, एडवोकेट संदीप भारद्वाज आदि का कहना है कि जिनकी कुर्बानियों की बदौलत हम खुले में सांस ले रहे है, उन शहीदों का अपमान नगरपालिका की लापरवाही के चलते हो रहा है। वहीं नगरपालिका के वाइस चेयरमैन प्रेम नारायण का कहना है कि पहले उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया था। शहीदों का सम्मान होना चाहिए। सोमवार को अमर शहीद उधम सिंह चौक पर लगे बोर्ड को ठीक करवा दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today