बठिंडा.प्राइवेट स्कूल नए सेशन से 8 % से ज्यादा फीस नहीं बढ़ा सकेेंगे। वहीं, छात्रों से ली जाने वाली फीस का ब्योरा नोटिस बोर्ड पर लगाना होगा। इसमें एडिमशन फीस से लेकर एनुअल, मंथली व अन्य चार्जेस जो छात्रों से वसूले जाते हैं, उनका ब्याेरा देना होगा।
नए सेशन की शुरुआत से 3 महीने पहले पंजाब फीस रेगुलेटरी कमीशन ने प्राइवेट अनएडेड स्कूलों में फीस वसूली की मनमानियों को लेकर ये हिदायतें जारी की हैं। वहीं, इसकी जांच को टीमें बनाई हैं जो समय-समय पर इसकी जांच करेंगी। नोटिस बोर्ड पर फीस का ब्योरा अंकित होने से पारदर्शिता बढ़ेगी व प्रशासन को फीस वसूली की पूरी जानकारी मिल सकेगी। वहीं, स्कूल की इनकम का भी खुलासा हो सकेगा। इसके साथ जो अन्य चार्जेस कार्यक्रमों के नाम पर वसूले जाते हैं उन पर लगाम लगेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today