Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सिडनी टेस्ट ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारत पहला एशियाई देश

0
114

सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की सीरीज का आखरी टेस्ट ड्रा हो गया। इसके साथ ही भारत ने चार टेस्ट की यहसीरीज 2-1 से जीत ली। भारत ने 71 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है। वह ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने वाला दुनिया की पांचवीं और एशिया की पहली टीम है। इससे पहले इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत चुके हैं।इससे पहले बारिश के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन का खेल रद्द हो गया।खराब रोशनी और बारिश के कारण चौथे दिन भी 64.4 ओवर का खेल बर्बाद हो गया था। खराब रोशनी के चलते तीसरे दिन भी 16.3 ओवर कम फेंके गए थे।

1947 से ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेल रहा भारत

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में 1947 में पहली टेस्ट सीरीज खेली थी। तब से अब तक वह 12 टेस्ट सीरीज खेल चुका है। यह उसकी पहली सीरीज जीत है। उसने ऑस्ट्रेलिया में आठ सीरीज गंवाईं, जबकि तीन ड्रॉ कराने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया में उसने दूसरी बार सीरीज में दो टेस्ट जीते हैं। इससे पहले उसने 1977/78 में पांच मैच की सीरीज में दो टेस्ट जीते थे, लेकिन तब ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया था।

विदेश में भारत की 19वीं टेस्ट सीरीज जीत

भारतीय टीम विदेश में अब तक 82 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है। इसमें से वह सिर्फ 19 को जीतने में सफल रहा है, जबकि 15 ड्रॉ कराई हैं। उसे विदेश में 48 टेस्ट सीरीज में हार मिली है। उसने विदेश में इंग्लैंड के खिलाफ 18, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12, वेस्टइंडीज के खिलाफ 11, न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ आठ-आठ, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात, बांग्लादेश के खिलाफ पांच और जिम्बाब्वे के खिलाफ चार टेस्ट सीरीज खेली हैं।

भारत पहली पारी: स्कोरकार्ड

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
मयंक अग्रवाल कै. स्टार्क बो. लियोन 77 112 7 2
लोकेश राहुल कै. शॉन मार्श बो. हेजलवुड 09 06 2 0
चेतेश्वर पुजारा कै. एंड बो. लियोन 193 373 22 0
विराट कोहली कै. पेन बो. हेजलवुड 23 59 4 0
अजिंक्य रहाणे कै. पेन बो. स्टार्क 18 55 1 0
हनुमा विहारी कै. लाबुशेन बो. लियोन 42 96 5 0
ऋषभ पंत नॉट आउट 159 189 15 1
रविंद्र जडेजा बो. लियोन 81 114 7 1

रन: 622/7, ओवर: 167.2, एक्स्ट्रा: 20.

विकेट पतन: 10/1, 126/2, 180/3, 228/4, 329/5, 418/6, 622/7

गेंदबाजी: मिशेल स्टार्क26-0-123-1, जोश हेजलवुड35-11-105-2, पैट कमिंस28-5-101-0, नाथन लियोन57.2-8-178-4, मार्नस लाबुशेन16-0-76-0, ट्रैविस हेड: 4-0-20-0, उस्मान ख्वाजा: 1-0-4-0.

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: स्कोरकार्ड

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
मार्क्स हैरिस बो. रविंद्र जडेजा 79 120 8 0
उस्मान ख्वाजा कै. पुजारा बो. कुलदीप 27 71 3 0
मार्नस लाबुशेन कै. रहाणे बो. मोहम्मद शमी 38 95 7 0
शॉन मार्श कै. रहाणे बो. रविंद्र जडेजा 08 13 2 0
ट्रैविस हेड कै. एंड बो. कुलदीप यादव 20 56 2 0
पीटर हैंड्सकॉम्ब बो. जसप्रीत बुमराह 37 111 5 0
टिम पेन बो. कुलदीप यादव 05 14 1 0
पैट कमिंस बो.मोहम्मद शमी 25 44 6 0
मिशेल स्टार्क नॉटआउट 29 55 3 0
नाथन लियोन एलबीडब्ल्यू बो. कुलदीप यादव 00 05 0 0
जोश हेजलवुज एलबीडब्ल्यू बो. कुलदीप यादव 21 45 2 0

रन: 300/10, ओवर: 104.5, एक्स्ट्रा: 11

विकेट पतन: 72/1, 128/2, 144/3, 152/4, 192/5, 198/6, 236/7, 257/8, 258/9, 300/10

गेंदबाजी: मोहम्मद शमी19-2-58-2, जसप्रीत बुमराह 21-5-62-1, रविंद्र जडेजा 32-11-73-2, कुलदीप यादव 31.5-6-99-5, हनुमा विहारी 1-0-2-0

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी: स्कोरकार्ड

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
मार्क्स हैरिस नॉटआउट 04 12 1 0
उस्मान ख्वाजा नॉटआउट 02 12 0

0

रन: 6/0, ओवर: 4, एक्स्ट्रा: 0

गेंदबाजी: मोहम्मद शमी 2-1-4-0, जसप्रीत बुमराह 2-1-2-0

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी।
सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने ग्रुप फोटो खिंचवाई।
खराब मौसम के कारण सिडनी टेस्ट में पांचवें दिन का खेल रद्द करना पड़ा।
बारिश के कारण सिडनी टेस्ट के चौथे दिन 64.4 ओवर का खेल नहीं हो पाया था।
India vs Australia Test Series India won Series First time in Australia in 71 Years
India vs Australia Test Series India won Series First time in Australia in 71 Years