पंचकूला.पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में होने वाली सुनवाई के लिए पंचकूला पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। पंचकूला प्रशासन ने वीसी से पेशी के लिए कोर्ट में याचिका भी लगाई है।वहीं दूसरी पंचकूला में गुड़गांव औरमानेसर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगवाई गई है। अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स को मंगवाया जा रहा है।
11 जनवरी को होने वाले फैसले के लिए गुरमीत राम रहीम काे पंचकूला कोर्ट में पेश करने के ऑर्डर हैं। ऐसे में पंचकूला में हाई अलर्ट जारी किया है। कोर्ट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। रोहतक की सुनारिया जेल से लेकर पंचकूला कोर्ट तक रूट मैप तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए सर्वे हो रहा है।
रविवार को होने वाले सत्संग पर भी रोक
प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा के प्रबंधन के साथ मीटिंग की है। डीसी प्रभजोत सिंह ने डेरा प्रबंधन से 11 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे में पूछताछ की तो डेरा का कार्यभार संभाल रही शोभा इंसा ने बताया कि उन्होंने ठंड के चलते कार्यक्रम आगामी कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिए हैं। रविवार को होने वाला सत्संग भी नहीं होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today