जालंधर . दिल्ली से चल रहे ड्रग रैकेट को ब्रेक कर पुलिस ने मिजोरम की रहने वाली ब्यूटीशियन चौथाटगुप्पी, उसके पति आमिर अली, नौकरानी मैक्यू और नाइजीरियन नागरिक ओहास डगो को गिरफ्तार कर 2 किलो हेरोइन बरामद की है। एक किलो हेरोइन टेडी बियर में तो आधा-आधा किलो हेरोइन दूध और जूस के डिब्बे में छिपा कर रखी थी।
ब्यूटीशियन की 5 महीने की बच्ची भी है। ये लोग रेंट की कार में थे। आरोपी मानते हैं कि टेडी बियर, दूध और जूस के डिब्बे का इस्तेमाल इसलिए करते थे, ताकि रास्ते में पुलिस चेकिंग के लिए रोके तो बच्ची के दूध और जूस के साथ-साथ टेडी बियर देख कर कोई सवाल न करे।
पुलिस ने नेटवर्क ब्रेक करने के लिए सभी आरोपी 4 दिन के रिमांड पर लिए हैं। थाना मकसूदां में एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 के तहत केस दर्ज किया गया है। एसएसपी नवजोत माहल ने बताया कि एसएचओ रमनदीप सिंह को सूचना मिली थी कि रेंट की टैक्सी को सेल्फ ड्राइव के लिए लेकर एक गैंग राज्य में ड्रग सप्लाई देता है।
ये गैंग कार (पीबी 01 एन 0240) में आ रहा है। एसपी बलकार सिंह और डीएसपी दिग्विजय कपिल की सुपरविजन में एसएचओ ने टीम के साथ विधिपुर के पास नाकाबंदी की थी। शुक्रवार देर शाम कार रोकी तो कार जनकपुरी का आमिर अली चला रहा था। ड्राइविंग सीट पर मैक्यू बैठी थी।
6 महीने में 11 विदेशी पकड़े, इनमें पांच महिलाएं: एसएसपी ने कहा कि – 13 जुलाई 2018 से लेकर उनकी टीम ने ड्रग तस्करी के 9 बड़े गैंग पकड़ कर कुल 17 आरोपी पकड़े हैं। इनसे 7 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इनमें 11 विदेशी नागरिक हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today