होशियारपुर (पंजाब)।मेरी तौबा… मुझसे नहीं हो पाएगा देह व्यापार और नशा तस्करी का धंधा। मैं अगर ऐसे धंधे के मकड़जाल में धंस गई तो मेरे तीनों छोटे-छोटे बच्चे रुल जाएंगे और उनका भविष्य तबाह हो जाएगा। मैं कोई गलत काम नहीं करूंगी और मेहनत मजदूरी से परिवार का पेट पाल लूंगी। मुझे मेरी ननद और देवरानियों से बचाया जाए। यह बातें होशियारपुर सिविल अस्पताल में दाखिल शहर के एक मोहल्ले की विधवा ने रोते हुए कहीं। महिला का आरोप है कि उसकी ननद और देवरानियों उसको देह व्यापार और नशा तस्करी के धंधे में झोंकना चाहती हैं। इससे मना करने पर उन्होंने उसकी जमकर मारपीट की और घायल कर दिया। उसका गला घोंटने की भी कोशिश की गई। मोहल्ले के लोगों ने उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने पीड़िता के बयानों पर आरोपियों के खिलाफ फिलहाल धारा 323 के तहत केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी गई है।
डेढ़ साल पहले ज्यादा शराब पीने से हो गई पति की मौत
सिविल अस्पताल होशियारपुर में भर्ती महिला ने बताया कि वह बहुत ही गरीब परिवार से है। वह लोगों के घरों में साफ सफाई का काम करके अपना गुजारा कर रही है। उसका पति शराब के नशे का आदी था जिसकी डेढ़ साल पहले अधिक मात्रा में शराब पीने से मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद घर और तीनों बच्चों का खर्च उसके कंधों पर आ गया। उसने रोते हुए बताया कि उसकी ननद और दो देवरानियां उसके नजदीक अपने घर में रहती हैं। वह तीनों अपने परिवार के कुछ मेंबरों से मिलकर मोहल्ले में नशा तस्करी समेत देह देह व्यापार का धंधा करती हैं। रोजाना कई लोग उनके घर आते-जाते हैं। मोहल्ले के सभी लोग सच जानते हैं लेकिन कोई भी उनके खिलाफ अावाज नहीं उठाता। अगर कोई विरोध भी करता है तो उसे डरा-धमकाकर चुप करवा दिया जाता है।
ननद और देवरानियां कहती हैं- हमारी ऊपर तक पहुंच है, किसी से डरने की जरूरत नहीं, काम करो
पीड़ित विधवा महिला ने बताया कि डेढ़ साल पति की मौत हुई तो उसके तीन बच्चों का पालन पोषण करने का खर्च उसके कंधों पर आ गया। इस पर उसने लोगों के घरों में सफाई करने का काम करना शुरू कर दिया लेकिन उसकी ननद और देवरानियां उस पर दबाव डाल रही थी कि वह उनके साथ देह व्यापार और नशा तस्करी का धंधा करे। वह उसको कह रही थी कि उनकी बहुत पहुंच है, उसको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। महिला ने बताया कि शुक्रवार को उसने जब घर में इस बात को लेकर उसकी ननद और देवरानियों का विरोध किया तो उक्त महिलाओं ने उसको घर के कमरे में बंद कर बुरी तरह से पीटा और फिर घर से बाहर निकाल दिया। उन्होंने उसके पेट में टांगें मारी और गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोगों ने उसके पक्ष में आवाज उठाई और उसको गंभीर हालत में होशियारपुर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।
मामला गंभीर, जांच कर केस में धाराएं जोड़ेंगे : एसएचओ
इस मामले में एसएचओ मॉडल टाउन भरत मसीह ने बताया कि मामला बहुत गंभीर है। इसकी जांच कर धाराएं जोड़ी जाएंगी। वहीं, पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई सोहन लाल ने बताया कि महिला का परिवार के मेंबरों साथ पुराना झगड़ा है। पुलिस केस की जांच कर रही है। दूसरी तरफ एएसआई जगदीश कुमार ने बताया कि महिला को उसकी ननद और दो देवरानियां गलत काम करने का दबाव डाल रही थीं जिसका वह विरोध कर रही थी। इसी बात को लेकर घर में ही लड़ाई हुई है। पुलिस ने महिला के बयानों पर उसकी ननद और देवरानियों के खिलाफ धारा 323 आईपीसी तहत केस दर्ज किया है। एक्स-रे रिपोर्ट मिलते ही पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today