Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

इस सीरीज में पहली बार भारत का स्कोर 450+; स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें

0
165

FULL SCORECARD पर क्लिक करें।

सिडनी. भारत ने इस टेस्ट सीरीज की किसी एक पारी में पहली बार 450 से ज्यादा का स्कोर किया। इससे पहले उसने मेलबर्न में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। तब भारत ने सात विकेट पर 443 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने भारतीय पारी की शुरुआत की। दोनों कल के स्कोर चार विकेट पर 303 रन में 26 रन ही और जोड़ पाए थे कि विहारी आउट हो गए। विहारी आठ रन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक बनाने से चूक गए। उनके बाद पुजारा भी ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला दोहरा शतक बनाने से चूक गए। वे 193 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा यदि दोहरा शतक बना लेते तो यह उनका विदेश और ऑस्ट्रेलिया दोनों में पहला दोहरा शतक होता। पुजारा और विहारी दोनों कोनाथन लियोन ने आउट किया।

ऑस्ट्रेलिया में अपना हाइएस्ट स्कोर बनाया

पुजारा का ऑस्ट्रेलिया में यह सर्वाधिक स्कोर है। इसके पहले उनका ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक स्कोर 123 रन था, जो उन्होंने एडिलेड में बनाए थे। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी बार 150 से ज्यादा रन की पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने मार्च 2013 में हैदराबाद में 204 और मार्च 2017 में 202 रन की पारी खेली थी।

पुजारा के तीनों शतक घरेलू मैदान पर

पुजारा ने अब तक तीन दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने अपने तीनों दोहरे शतक भारत में लगाए हैं। पहला दोहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2012 में अहमदाबाद में लगाया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2013 में हैदराबाद और मार्च 2017 में रांची में 200 से ज्यादा रन की पारी खेली थी।

द्रविड़ के बराबर पहुंचे पुजारा
पुजारा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने। उनसे पहले केवल राहुल द्रविड़ ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में 150+ का स्कोर कर पाए थे। द्रविड़ ने 2003 में एडिलेड टेस्ट में 233 रन की पारी खेली थी।

  • पांचवां विकेट, (101.6 ओवर) : नाथन लियोन की इस गेंद को हनुमा विहारी ने स्वीप करना चाहा, लेकिन गेंद उछलकर शॉर्ट लेग पर मार्नस लाबुशेन के हाथ में पहुंच गई। अंपायर ने आउट दे दिया, लेकिन विहारी ने रिव्यू ले लिया। हालांकि, रिव्यू में भी अंपायर के फैसले पर मुहर लगी।उस समय टीम का स्कोर 329 रन था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 150 रन बनाने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते चेतेश्वर पुजारा।
India vs Australia series Fourth Test Sydney Second Day live news and updates
India vs Australia series Fourth Test Sydney Second Day live news and updates