पुणे. पीवी सिंधु ने मंगलवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के मुकाबले में नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स की साइना नेहवाल को 11-15, 15-9, 15-5 से हरा दिया। सीजन में यह साइना का पहला मुकाबला था। हैदराबाद हंटर्स ने यह मैच 5-0 से जीता। टीम 17 पॉइंट के साथ टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है। पहला मुकाबला मिक्स्ड डबल्स का था। इसमें हंटर्स के लिए किम सा रांग और इयोम ह्ये योम और वॉरियर्स के लिए लिया ओमिन चुन और किम हा ना की भिड़ंत हुई।
Here are few glimpses from the ‘Super Match’ of the Tie. 📸 #SAINAvSINDHU #VodafonePBL #HYDvNEW pic.twitter.com/xIhGF7AUJF
— PBL India (@PBLIndiaLive) January 1, 2019
वॉरियर्स ने मैच 15-8, 15-14 से जीता। इसके बाद पुरुष सिंगल्स में ली ह्यून इल ने हंटर्स के लिए ट्रंप मैच खेला और उन्होंने थोंगसाक साएनसोमबूनसुक को 10-15, 15-13, 15-9 से हराकर टीम को दो पॉइंट दिलाए। वॉरियर्स की टीम मेंस सिंगल्स का अपना ट्रंप मैच हार गई। इसके बाद हंटर्स ने मेंस डबल्स का मुकाबला जीतकर मैच 5-0 से जीत लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today