Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

भारत ने तीसरा टेस्ट 137 रन से जीता, 40 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे

0
115

मेलबर्न. भारत ने रविवार को यहां तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हरा दिया। इसके साथ ही वह चार मैच की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 40 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले पाई है। इससे पहले उसने 1977-78 में हुई सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की थी। हालांकि, बाद में भारत वह सीरीज 2-3 से हार गया था। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने मैच में नौ विकेट लिए। इससे पहले आज सुबह बारिश की वजह से पहले सत्र का खेल नहीं हो पाया।

इस मैच में भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने सात विकेट पर 443 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 151 रन ही बना पाए। हालांकि, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन नहीं दिया और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने दूसरी पारी आठ विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित की। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम 89.3 ओवर में 261 बनाकर पवेलियन लौट गई।

मेलबर्न में 38 साल बाद जीता भारत
भारत ने मेलबर्न पर 37 साल 10 महीने बाद जीत हासिल की। टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी बार 11 फरवरी, 1981 को ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारत ने वह टेस्ट 59 रन से जीता था। मौजूदा टीम का कोई भी खिलाड़ी उस समय पैदा भी नहीं हुआ था। उसके बाद से भारत ने इस मैदान पर आठ टेस्ट खेले, जिनमें पांच हारे और दो ड्रॉ कराए। ये सभी बॉक्सिंग-डे टेस्ट थे। भारत को मेलबर्न में आखिरी टेस्ट हार दिसंबर 2011 में मिली थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता था।

भारत की जीत पर सचिन ने बधाई दी

बॉक्सिंग-डे टेस्ट जीतने पर सचिन तेंडुलकर ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई। उनके अलावा बीसीसीआई, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन और वीवीएस लक्ष्मण ने भी टीम के प्रदर्शन को सराहा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी टीम को बधाई दी।

बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। उनके अलावा शॉन मार्श ने 44 रनों का अहम योगदान दिया। वहीं, भारत की ओर से इस पारी में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल किए। वैसे बुमराह ने इस मैच में नौ विकेट लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इशांत ने बेदी को पीछे छोड़ा
इशांत ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में दो विकेट लिए। उन्होंने जैसे ही नाथन लियोन को आउट किया, उनके टेस्ट में 267 विकेट हो गए। अब वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में छठे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने बिशन सिंह बेदी के 266 विकेट के आंकड़े को पीछे छोड़ा। अब इशांत से आगे अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), रविचंद्रन अश्विन (342), जहीर खान (311) हैं।

इस साल टेस्ट में भारत का सक्सेस रेट 50%
भारत ने इस साल 14 टेस्ट खेले। इनमें से उसने सात जीते और सात गंवाए हैं। उसने विदेश में इस साल 11 टेस्ट खेले, जिनमें चार को जीतने में सफल रहा। सात में उसे हार का सामना करना पड़ा। उसने घरेलू जमीन पर तीन टेस्ट खेले, तीनों ही जीते। मेलबर्न में भारतीय टीम का यह 13वां टेस्ट था। वह यहां तीसरी बार जीतने में सफल रहा। आठ बार उसे यहां हार झेलनी पड़ी है।

इस साल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का सक्सेस रेट 30%
ऑस्ट्रेलिया ने इस साल 10 टेस्ट खेले। इनमें से उसने तीन जीते और छह हारे। एक मुकाबला ड्रॉ रहा। उसने घरेलू मैदान पर चार टेस्ट खेले, जिनमें से दो जीते और दो हारा। विदेशी धरती पर उसने छह टेस्ट खेले। इसमें उसने एक जीता, चार हारे और एक ड्रॉ कराया। मेलबर्न में इस साल उसका यह पहला टेस्ट है। इस मैदान पर उसने अब तक 111 टेस्ट खेले हैं। इनमें उसने 63 जीते और 31 हारे हैं। 17 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

स्कोरकार्डः (ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी)

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
मार्क्स हैरिस कै. मयंक बो. जडेजा 22 35 02 00
एरॉन फिंच कै. कोहली बो. बुमराह 08 36 01 00
उस्मान ख्वाजाएलबीडब्ल्यूबो.शमी 21 32 03 00
शॉन मार्शएलबीडब्ल्यूबो. बुमराह 19 61 01 00
ट्रैविस हेडबो. इशांत शर्मा 20 48 02 00
मिशेल मार्श कै. कोहली बो. जडेजा 09 36 01 00
टिम पेन कै. ऋषभ पंत बो. जडेजा 22 85 01 00
पैट कमिंस कै. चेतेश्वर बो.बुमराह 17 48 02 00
मिशेल स्टार्क बो. मोहम्मद शमी 07 13 01 00
नाथन लियोन कै. ऋषभ पंत बो. इशांत 07 50 00 00
जोश हेजलवुड नॉटआउट 00 04 00 00

रन:261/8,एक्स्ट्रा:10,ओवर:89.3

विकेट पतन :1-6, 2-33, 3-63, 4-114, 5-135, 6-157 7-176, 8-215, 9-261, 10-261

गेंदबाजीःइशांत शर्मा 14.3-1-40-2, जसप्रीत बुमराह 19-3-53-3, रविंद्र जडेजा 32-6-82-3, मोहम्मद शमी 21-02-71-2, हनुमा विहारी 03-01-07-0

स्कोरकार्डः (भारत दूसरी पारी)

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
हनुमा विहारी कै. ख्वाजा बो. पैट कमिंस 13 45 01 00
मयंक अग्रवाल बो. कमिंस 42 102 04 02
चेतेश्वर पुजारा कै. मार्क्स हैरिस बो. कमिंस 00 02 00 00
विराट कोहली कै. मार्क्स हैरिस बो. कमिंस 00 04 00 00
अजिंक्य रहाणे कै. पेन बो.कमिंस 01 02 00 00
रोहित शर्माकै. शॉन मार्श बो. जोश हेजलवुड 05 18 00 00
ऋषभ पंत कै. पेन बो. हेजलवुड 33 43 03 01
रविंद्र जडेजा कै. ख्वाजा बो. कमिंस 05 06 01 00

मोहम्मद शमी नॉटआउट

00 03 00 00

रन:106/8 (पारी घोषित),एक्स्ट्रा:7,ओवर:37.3

विकेट पतन :28/1, 28/2,28/3,32/4,44/5,83/6,100/7,106/8

गेंदबाजी :मिशेल स्टार्क3-1-11-0, जोश हेजलवुड10.3-3-22-2, नाथन लियोन13-1-40-0, पैट कमिंस11-3-27-6

स्कोरकार्डः (ऑस्ट्रेलिया पहली पारी)

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
मार्क्स हैरिस कै. इशांत बो. बुमराह 22 35 02 00
एरॉन फिंच कै. मयंक बो. इशांत 08 36 01 00
उस्मान ख्वाजा कै. मयंक बो. जडेजा 21 32 03 00
शॉन मार्शएलबीडब्ल्यूबो. बुमराह 19 61 01 00
ट्रैविस हेडबो. जसप्रीत बुमराह 20 48 02 00
मिशेल मार्श कै. रहाणे बो. जडेजा 09 36 01 00
टिम पेन कै. ऋषभ पंत बो. बुमराह 22 85 01 00
पैट कमिंस बो. मोहम्मद शमी 17 48 02 00
मिशेल स्टार्क नॉटआउट 07 13 01 00
नाथन लियोन एलबीडब्ल्यूबो. बुमराह 00 05 00 00
जोश हेजलवुड बो. जसप्रीत बुमराह 00 03 00 00

रन:151/10,एक्स्ट्रा:6,ओवर:66.5

गेंदबाजीःइशांत शर्मा 13-2-41-1, जसप्रीत बुमराह 15.5-4-33-6, रविंद्र जडेजा25-8-45-2, मोहम्मद शमी 10-02-27-1, हनुमा विहारी 03-02-01-0

स्कोरकार्डः (भारत पहली पारी)

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
हनुमा विहारी कै. एरॉन फिंच बो. पैट कमिंस 8 66 00 00
मयंक अग्रवाल कै. टिम पेन बो. पैट कमिंस 76 161 08 01
चेतेश्वर पुजारा बो. पैट कमिंस 106 319 10 00
विराट कोहली कै. एरॉन फिंच बो.मिशेल स्टार्क 82 204 09 00
अजिंक्य रहाणे एलबीडब्ल्यू नाथन लियोन 34 76 02 00
रोहित शर्मानॉट आउट 63 114 05 00
ऋषभ पंत कै. उस्मान ख्वाजा बो.मिशेल स्टार्क 39 76 03 00
रविंद्र जडेजा कै. टिम पेन बो. जोश हेजलवुड 04 03 01 00

रन:443/7 (पारी घोषित),एक्स्ट्रा:31,ओवर:169.4

विकेट पतन :40/1, 123/2,293/3,299/4,361/5,437/6, 443/7

गेंदबाजी:मिशेल स्टार्क28-7-87-2, जोश हेजलवुड31.4-10-86-1, नाथन लियोन48-7-110-1, पैट कमिंस34-10-72-3, मिशेल मार्श26-4-51-0, एरॉन फिंच 02-0-08-0

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मेलबर्न टेस्ट में बुमराह, शमी और इशांत ने ऑस्ट्रेलिया के 15 खिलाड़ियों को आउट किया।
मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम।
बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में नौ विकेट लिए।
IndvsAus Score: India vs Australia match in Melbourne Indian Cricket Team beat Australia by 137 runs