सेंचुरियन. तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर (5/59) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में केवल 190 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ओलिवर ने पहली पारी में छह विकेट लिए थे। इस तरह से उन्हें मैच में कुल 11 विकेट मिले। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओलिवर ने 10 या उससे अधिक विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका का पहली पारी का स्कोर223/10 रहा
दक्षिण अफ्रीका को यह मुकाबला जीतने के लिए 149 रन का लक्ष्य मिला है। इससे पहले मैच के दूसरे दिन गुरुवार को तेम्बा बावुमा (53) के 12वें अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 223 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 45 रनों का योगदान दिया।
अच्छी शुरुआत के बावजूद 200 के अंदर सिमटा पाकिस्तान
दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 42 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान ने पहली पारी में 181 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी ने चार-चार विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी पाक टीम को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत मिली।
पाकिस्तान की ओर से दो खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए
ओपनर इमाम उल हक (57) और शान मसूद (65) ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। एक समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 101 रन था। अजहर अली (0) और असद शफीक (6) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। बाबर आजम भी केवल छह रन बना पाए। पूरी टीम 56 ओवर में 190 रन पर सिमट गई। ओलिवर के अलावा रबाडा को तीन और स्टेन को दो विकेट मिले। पाक के ऑलआउट होते ही दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today