Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

एंटी बीजेपी हाउस का नारा दे 14 पार्षदों को एक मंच पर लाने में जुटे कांग्रेसी रणनीतिकार

0
112

भाजपा की लंच डिप्लोमेसी से कांग्रेसी खेमे में खलबली मच गई। इसका असर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच अगले ही दिन देखने को मिला। सोमवार को कांग्रेसियों ने अपने पाले की गोलबंदी शुरू कर दी। पूर्व विधायक भारत भूषण बतरा के डीएलएफ स्थित कार्यालय में दोपहर 12 बजे बैठक हुई। निगम हाउस में मजबूत विपक्ष की भूमिका के लिए कांग्रेस ने एंटी बीजेपी मूमेंट का नारा दिया गया। साथ ही कांग्रेस समर्थित समेत 14 आजाद पार्षदों को एक प्लेटफार्म पर लाने की रणनीति तैयार की गई है। इस अवसर पर वार्ड 1 से पार्षद कांग्रेस समर्थित कृष्ण कुमार, वार्ड 12 से पार्षद मंजूरानी हुड‌्डा के पति बिजेंदर हुड्‌डा, वार्ड 15 से गुलशन ईश्पुनियानी, वार्ड 21 से अनिल कुमार, वार्ड 9 से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेेंद्र सिंह हुड्‌डा समर्थित जय भगवान ठेकेदार, वार्ड 8 से आजाद पार्षद सुनील कुमार व वार्ड 11 से आजाद पार्षद कदम सिंह अहलावत और पूर्व डिप्टी मेयर अशोक कुमार भाटी उपस्थित रहे।

लंच डिप्लोमेसी के जवाब में सीक्रेट मीटिंग : पूर्व विधायक के कार्यालय पर एकत्रित हुए 7 पार्षद, मजबूत विपक्ष की तैयारी में कांग्रेस

कांग्रेस 14 के आंकड़े को हर हाल में हासिल करेगी : बी.बी. बतरा

पूर्व विधायक भारत भूषण बतरा ने इस मौके पर सभी पार्षदों की राय जानी। नवनिर्वाचित मेयर मनमोहन गोयल की फार्म हाउस पर रविवार को हुए भोज में शामिल होने वाले पार्षदों व विभिन्न दलों के नेताओं के बारे में भी बातचीत की गई। इसके बाद उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा की ओर मिले निर्देश की जानकारी दी गई। बतरा ने कहा कि नगर निगम के सदन में कांग्रेस की मंशा पार्षदों के 14 के आंकड़े को हर हाल मेें हासिल करना है।

सीक्रेट डिप्लोमेसी से कांग्रेस हाउस में चौकाने की कर रही तैयारी : पूर्व विधायक बीबी बतरा ने कहा कि वार्ड वार जीते हुए पार्षदों के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि 22 के सदन में भाजपा के मात्र 8 ही पार्षद चुनकर आए हैं, जबकि कांग्रेस समर्थित 5 और बाकी 9 पार्षद आजाद हैं। जो नगर निगम की राजनीति में निर्णायक भूमिका अदा कर सकते हैं। ऐसे में हमें 14 पार्षदों का समर्थन पाना होगा। सभी पार्षदों को गुप्त संदेश भी दिए गए। कहा गया कि जब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सके। तब तक रणनीति का खुलासा नुकसानदायक हो सकता है। इसके पहले रविवार को पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर व वार्ड 12 से वर्तमान पार्षद मंजूरानी हुड्‌डा के आवास पर रविवार को बैठक हुई। जहां उनके पति बिजेंदर हुड्‌डा के साथ नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ विचार विमर्श किया गया।

मेयर के लंच में शामिल होने वाले अहलावत बोले- मैं एंटी बीजेपी मवूमेंट का हिस्सा, चुनाव में बीजेपी को हरा ही पार्षद बना हूं

इधर आजाद पार्षद कदम सिंह अहलावत ने बताया कि मेयर मनमोहन गोयल के फार्म हाउस पर भोज से लौटने के बाद पार्षद मंजूरानी हुड्‌डा के आवास पर बैठक हुई थी। जहां मजबूत विपक्ष पर चर्चा की गई। भारतीय जनता पार्टी के खेमे में जुड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। क्योंकि नगर निगम चुनाव में उनकी फाइट वार्ड 11 में भाजपा प्रत्याशी से रही है। निर्दलीय पार्षदों को एंटी बीजेपी मूवमेंट तैयार करने का टास्क मिला है। इसे पूरा करने की रणनीति भी तैयार की गई है। नगर निगम के सदन में मजबूत विपक्ष देना है, ताकि जनता की बुनियादी जरूरतों और विकास कार्यों के प्रोजेक्टों को प्रमुखता से पास कराकर पूरा कराया जा सके।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rohtak News – congress strategist convincing the anti bjp house to bring 14 councilors to a stage
Rohtak News – congress strategist convincing the anti bjp house to bring 14 councilors to a stage
Rohtak News – congress strategist convincing the anti bjp house to bring 14 councilors to a stage