साओ पाउलो. ब्राजील के लिए दो वर्ल्डकप खेलने वाले फुटबॉल खिलाड़ी फर्नांडिन्हो ने नेशनल टीम से खेलने से मना कर दिया है। इस साल रूस में हुए वर्ल्ड कप में टीम क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से हार गई थी। इसके बाद फर्नांडिन्हो को फैंस ने गालियां दी थीं। इसके अलावा उनके परिवार को भी सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया था। ब्राजील टीम के कोच एडोनोर लियोनार्डो ‘टिटे’ ने एक इंटरव्यू में यह बात कही।
टिटे ने कहा कि टीम के आगे के मुकाबलों के लिए जब फर्नांडिन्हो से बात की गई तो उन्होंने कहा, “मैंने अपने परिवार से टीम की ओर से नहीं खेलने का वादा किया है।” टिटे ने कहा, ‘वर्ल्ड कप के बाद मेरे दिमाग में सबसे पहले फर्नांडिन्हो का ही नाम आया था। वह एक अद्भूत खिलाड़ी है। वह आपको सबकुछ देता है जो आप चाहते हो।
इस वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में किया था आत्मघाती गोल
2014 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ब्राजील को अपने ही मैदान पर जर्मनी ने 1-7 से बड़ी शिकस्त दी थी। इस मैच में भी फर्नांडिन्हो उतरे थे। वहीं, इस साल क्वार्टर फाइनल में टीम बेल्जियम से 1-2 से हारी थी। मैच में फर्नांडिन्हो ने एक आत्मघाती गोल किया था। टिटे ने कहा कि मैं खुद फर्नांडिन्हो के पास गया, क्योंकि हम उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल नहीं कर सकते। मैं उसका पूरा सपोर्ट करता हूं।
दो ईपीएल खिताब जीत चुके हैं फर्नांडिन्हो
बतौर मिडफील्डर इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी से खेलने वाले फर्नांडिन्हो अब तक दो बार इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब जीत चुके हैं। क्लब की ओर से वे 254 मैच में 23 गोल कर चुके हैं। वहीं ब्राजील की ओर से उन्होंने 49 मैच में दो गोल किए हैं। पांच साल से सिटी की ओर से खेल रहे फर्नांडिन्हो की टीम मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सिटी की टीम मौजूदा सीजन में 18 मैचों में 14 में जीत दर्ज की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today