बॉलीवुड डेस्क.शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘जीरो’ में यूपी के मैनपुरी जिले के आशीष सिंह शाहरुख के बॉडी डबल बने हैं। फिल्म से आशीष को जो फीस मिली है, उससे वे अपना घर बनवाएंगे। आशीष तमाम मुश्किलों से गुजरते हुए फिल्मों में आए हैं, अब फिल्म से कमाए पैसे से वे अपने घर की माली हालत सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।
-
आशीष बताते हैं- मेरे बचपन का सपना साकार हुआ है। मैं गांव में रामलीला किया करता था। तब ही तय कर लिया था कि एक्टिंग फील्ड में आना है। पढ़ाई-लिखाई की खातिर मैं दिल्ली आ गया। वहां कई साल नुक्कड़ नाटक किए।मुंबई पहुंचा तो पहली बार आनंद एल राय से एयरपोर्ट पर मिला। फिर एक कास्टिंग कोऑर्डिनेटर के जरिए उन्होंने मुझसे संपर्क किया। फाइनली उन्होंने मुझे जीरोमें पहला ब्रेक दिया
-
फिल्म में काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में आशीष कहते हैं- फिल्म में शाहरुख के कैरेक्टर स्किन में जाने के लिए मुझे उनकी जैसी शाही जिंदगी जीने को मिली। मन्नत के माहौल से भी वाकिफ करवाया गया। आनंद और शाहरुख मेरे काम से इतना खुश थे कि उन्होंने मुझे अपनी अगली फिल्म में कास्ट करने का भी वादा किया है।
-
आशीष के पिता दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड हैं।मैनपुरी जिले के जासमाई गांव में उनकी जमीन भी है। अपना खर्च चलाने आशीष ने कभी घर से पैसे नहीं लिए नुक्कड़ नाटकों में लगे रहने के चलते सब चिंतित रहा करते थे कि पता नहीं बेटा जीवन में आगे क्या करेगा? अब फिल्म से जो थोड़े पैसे आए हैं, वे अपने परिवार को भेज रहे हैं।