गैजेट डेस्क. इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट पहली पसंद है। हालांकि, ये भी कहा गया है कि 30 हजार से ऊपर के स्मार्टफोन खरीदने के लिए अमेजन पहली पसंद है जबकि 10-20 हजार रुपए तक के स्मार्टफोन खरीदने के लिए लोग फ्लिपकार्ट को पहली पसंद मानते हैं। आईडीसी इंडिया ने इस रिसर्च में 8 शहरों के 1700 लोगों को शामिल किया है।
आईडीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, ज्यादातर लोग नया फोन इसलिए लेते हैं ताकि उनमें नए फीचर्स और बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस मिल सके। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि ‘माउथ पब्लिसिटी’ लोगों के दिमाग को प्रभावित करती हैं। वनप्लस, श्याओमी जैसे ब्रांड की सफलता में इसकी अहम भूमिका रही है।
-
- आईडीसी इंडिया के मार्केटिंग एनालिस्ट सचिन मेहता ने बताया, “चीनी कंपनियां अपने फोन में कम कीमत में ही बेहतरी स्पेसिफिकेशंस दे रही हैं। आजकल, ज्यादा रैम और बेहतर प्रोसेसर सबसे पसंदीदा स्पेसिफिकेशन है।”
- उन्होंने बताया, इसके बाद बैटरी कैपेसिटी और बेहतर कैमरा क्वालिटी की तरफ लोग देखते हैं। इसके अलावा फेस अनलॉक फीचर और वॉटरप्रूफिंग जैसे स्पेसिफिकेशंस की तरफ लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते।
-
- वहीं, आईडीसी इंडिया में चैनल रिसर्च की एसोसिएट रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी का कहना है कि, आजकल ई-कॉमर्स कंपनियों की तरफ से मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर की बजाय 40% लोग कंफर्ट और सुविधा की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग पसंद करते हैं।
- उन्होंने बताया कि, इसके अलावा ईएमआई ऑप्शन और कैशबैक ऑफर की वजह से भी लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ा है।
-
इस रिसर्च में सामने आया कि, जिन लोगों ने अपने पहले स्मार्टफोन के लिए 10-20 हजार रुपए खर्च किए थे, वे अब नए फोन पर 30 हजार रुपए से ज्यादा खर्च करने लगे हैं।
-
ज्यादातर लोग डिजाइन और क्वालिटी के मामले में श्याओमी, ओप्पो और वीवो जैसे ब्रांड्स को ज्यादा बेहतर मानते हैं। वहीं, वनप्लस अब भी सबसे पसंदीदा प्रीमियम ब्रांड है, खासकर उन लोगों के लिए जो नया एंड्रॉयड फोन की तलाश में हैं।
-
आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफलाइन स्टोर के मामले में, रिलायंस डिजिटल स्टोर बेहतर डिस्काउंट और ऑफर के कारण प्रीमियम एंड डिवाइस खरीदने के लिए एक बेहतर ऑप्शन के तौर पर उभर रहा है।