Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

मेयर की चौधर का फैसला आज, पांचों जगह इन उम्मीदवारों के बीच है कांटे की टक्कर

0
138

पानीपत। हरियाणा के 5 नगर निगम और 2 नगर पालिका में 16 दिसंबर को हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे। बीजेपी, इनेलो-बसपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत के दावे ठोक रही है। सब की नजर मेयर पद पर रहेगी, क्योंकि यह पहला मौका है जब मेयर सीधे चुनकर आएंगे। कुल 59 मेयर प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था लेकिन पांचों जिलों में टक्कर बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो-बसपा उम्मीदवारों के बीच ही मानी जा रही है। इस बीच दैनिक भास्कर आपको बता रहा है कि पांचों निगम में किस उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर है…

करनाल में सीएम की साख दाव पर

रेणु बाला गुप्ता और आशा वधवा।

पूरे प्रदेश की नजर करनाल सीट पर टिकी हुई हैं, क्योंकि यहां बीजेपी की उम्मीदवार रेणु बाला गुप्ता की टक्कर कांग्रेस, इनेलो-बसपा समर्थित उम्मीदवार आशा वधवा से है। सीएम का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण इस सीट पर मनोहर लाल खट्टर की साख दाव पर लगी है। उन्होंने जीत हासिल करने के लिए जनसभा से लेकर प्रचार में एडी चोटी का जोर लगाया था। वहीं आजाद उम्मीदवार के लिए रुप में खड़ी हुई आशा वधवा को इनेलो-बसपा के साथ-साथ कांग्रेस का भी समर्थन प्राप्त था। करनाल में पंजाबी वोटर होने की वजह से जहां सीएम ने खुद प्रचार की कमान संभालकर पंजाबी वोटर को अपने पक्ष में करने की कोशिश की। वहीं आशा वधवा खुद एक पंजाबी कैंडिडेट हैं और उन्हें दो बड़े विपक्षी दलों का भी समर्थन प्राप्त था। इससे भी उन्हें चुनाव में काफी मजबूती मिली है।

पानीपत में अवनीत कौर और अंशु कौर पाहवा के बीच टक्कर

अवनीत कौर और अंशु कौर पाहवा।

पानीपत में 5 उम्मीदवार दौड़ में हैं लेकिन टक्कर बीजेपी की उम्मीदवार अवनीत कौर और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार अंशु कौर पाहवा के बीच ही है। बीजेपी की उम्मीदवार को यहां एक बड़ा फायदा अपने पिता की छवि का मिल रहा है। अवनीत कौर के पिता पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह की शहर के बीच अच्छी खासी पैठ रही हैं। मेयर की कुर्सी जाने के बाद भी वे जनता के बीच रहे। अब अपनी बेटी के लिए भी उन्होंने जमकर प्रचार किया और कांग्रेस के पूर्व विधायक बलबीर पालशाह का समर्थन तक हासिल कर लिया। वहीं अंशु कौर पाहवा कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार है। उन्हें कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व विधायक बलबीर पालशाह के भाई बुल्लेशाह का समर्थन प्राप्त था। बुल्लेशाह की पानीपत शहर में काफी पैठ मानी जाती है, जिसका फायदा सीधे अंशु कौर पाहवा को मिलेगा।

यमुनानगर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला

मदन चौहान और राकेश शर्मा काका।

यमुनानगर में 12 उम्मीदवार दौड़ में हैं लेकिन मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार मदन चौहान और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राकेश शर्मा काका के बीच है। बीजेपी उम्मीदवार यहां इसलिए मजबूत हैं क्योंकि विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुज्जर और विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का यह गढ़ है। दोनों ने उनके लिए खासा प्रचार किया है। घनश्याम दास अरोड़ा पंजाबी समाज से हैं, शहर में पंजाबी वोटर की संख्या खासी है। यदि वे परंपरागत वोट मदन चौहान को दिलवा पाए तो उनकी जीत पक्की है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राकेश शर्मा काका पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वे पुराने कांग्रेसी होने के साथ-साथ शहर के मिलनसार नेता भी हैं। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के सभी धड़ों ने मिलकर चुनाव में ताकत लगाई है। ऐसे में वे मदन चौहान को कांटे की टक्कर देंगे और बाजी अपने पक्ष में कर सकते हैं।

रोहतक में तीनों बड़ी पार्टियों के बीच में टक्कर

रोहतक में त्रिकोणीय मुकाबला।

रोहतक में बीजेपी ने मनमोहन गोयल और कांग्रेस ने पंजाबी उम्मीदवार सीताराम सचदेवा पर कार्ड खेल रखा है, वहीं इनेलो-बसपा ने जाट उम्मीदवार सचिन नांदल को मैदान में उतारा हुआ है। तीनों के बीच में कांटे की टक्कर है, इससे यहां मुकाबला त्रिकोणीय है। बीजेपी उम्मीदवार मनमोहन गोयल के पक्ष में मंत्री मनीष ग्रोवर से लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रचार किया है। वहीं हुड्डा का गढ़ होने के कारण कांग्रेस के उम्मीदवार भी यहां मजबूती से खड़े हैं। भूपेंद्र हुड्डा ने भी सीताराम सचदेवा के लिए पूर जोर ताकत लगाई है। वे शहर के पंजाबी उम्मीदवार होने के कारण पंजाबी समाज का वोट बैंक भी हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं। जबकि इनेलो-बसपा ने जाट उम्मीदवार को उतारकर जाट वोटर को रिझाने की कोशिश की है। तीनों उम्मीदवारों के बीच यहां कांटे की टक्कर है।

हिसार में बीजेपी बनाम कांग्रेस

गौतम सरदाना और रेखा ऐरन।

हिसार में सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार मेयर पद की दौड़ में हैं लेकिन कांटे की टक्कर बीजेपी के उम्मीदवार गौतम सरदाना और कांग्रेस उम्मीदवार रेखा ऐरन के बीच है। रेखा ऐरन को यहां जिंदल परिवार और भजन लाल परिवार ने पूरा समर्थन दे रखा है। इस वजह से कांग्रेस उम्मीदवार को ज्यादा मजबूत माना जा रहा है। दूसरा यहां बनिया वोटर ज्यादा है, ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार का कास्ट फैक्टर भी काम करेगा। दूसरी तरफ बीजेपी के गौतम सरदाना भी उन्हें कड़ी टक्कर देंगे। यहां पंजाबी वोटर की भी बहुलता और बीजेपी नेताओं द्वारा किए गए प्रचार का उन्हें भी फायदा मिलेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Haryana Nagar Nigam election Result today