Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

बेहद लग्जीरियस है कंगना रनोट का ड्रीम होम, डाइनिंग रूम- जिम से लेकर 8 बेडरूम जैसी हैं सुविधाएं, बंगले में देखने मिलती है हिमाचल की झलक : Photos

0
209

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। फिल्म में कंगना ने झांसी रानी का रोल प्ले किया है। फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। ये तो हुई कंगना की फिल्म की बात। आपको बता दें कि कंगना का मनाली में बेहद लग्जीरियस बंगला है। 8 बेडरूम वाले इस बंगले में कंगना का कमरा बेहद खास है। खास इसलिए कि कंगना हिमाचल से हैं इसीलिए उनके घर में हिमाचल की झलक देखने को मिलती है। उनके घर का इंटीरियर डिजाइनर ऋचा बहल ने किया है। 30 करोड़ रुपए है घर की कीमत…

कंगना घर की कीमत 30 करोड़ रुपए है। उन्होंने यहां 10 करोड़ रुपए में जमीन खरीदी थी। उसके बाद यहां घर बनवाया था, जिसकी लागत 20 करोड़ रुपए आई थी। ये बंगला 4 साल में बनकर तैयार हुआ है। इस लग्जरी बंगले में 8 बेडरूम हैं। इसके अलावा डाइनिंग रूम, फायर प्लेस, जिम, अलग से योगा रूम भी है। कंगना के बेडरूम में क्लासिकल आर्मचेयर और जयपुर रग्स कारपेट देखने को मिलते हैं। दीवारों पर मुंबई से खरीदा गया कस्टमाइज पीस लगाया है और बेड को राफ लॉरेन के होम कलेक्शन से लिया गया है। एंट्रेस पर अनोखे आइटम्स लटकाए गए हैं और मेहमानों के बेडरूम को ऑरेंज लेन से डिजाइन किया गया है।

कंगना रनोट का फैमिली ब्रैकग्राउंड
कंगना के पिता अमरदीप रनोट बिजनेसमैन है और मां आशा रनोट स्कूल में टीचर हैं। उनकी एक बड़ी बहन है जिसका नाम रंगोली है। रंगोली, कंगना की मैनेजर है। एसिड अटैक जैसे दर्दनाक हादसे से गुजर चुकीं रंगोली की लाइफ पर कंगना बायोपिक बनाने की चाहत रखती हैं। कंगना एक एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अक्षत रनोट है।

रनोट ने इन फिल्मों में किया काम
23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पास स्थित सुरजपूर (भाबंला) में जन्मी कंगना ने साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने 'फैशन', 'वो लम्हें', 'लाइफ इन मेट्रो', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'तनु वेड्स मनु', 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। हालांकि, 'रिवॉल्वर रानी', 'नो प्रोब्लम', 'नॉक आउट', 'आई लव एन वाय', 'कट्टी-बट्टी', 'रंगून' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं।

आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके देखें कंगना के घर की Photos

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट का मनाली में बंगला।
कंगना रनोट, फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’, कंगना का मनाली में ड्रीम होम,Kangana Ranaut 30 Crore Luxurious Manali Home Inside Photos
कंगना रनोट, फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’, कंगना का मनाली में ड्रीम होम,Kangana Ranaut 30 Crore Luxurious Manali Home Inside Photos
कंगना रनोट, फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’, कंगना का मनाली में ड्रीम होम,Kangana Ranaut 30 Crore Luxurious Manali Home Inside Photos
कंगना रनोट, फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’, कंगना का मनाली में ड्रीम होम,Kangana Ranaut 30 Crore Luxurious Manali Home Inside Photos
कंगना रनोट, फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’, कंगना का मनाली में ड्रीम होम,Kangana Ranaut 30 Crore Luxurious Manali Home Inside Photos