गैजेट डेस्क. टेक्नोलॉजी रिसर्च फर्म टेकआर्क ने अपनी नई रिपोर्ट में 2019 में भारत में 30.20 करोड़ मोबाइल फोन बिकने का अनुमान लगाया है। टेकआर्क के मुताबिक, इनमें सबसे ज्यादा 14.9 करोड़ स्मार्टफोन (49.3%) बेचे जाने की उम्मीद है जो इस साल के मुकाबले 13% ज्यादा होगी। इसके बाद 9.8 करोड़ फीचर फोन (32.5%) और 5.5 करोड़ स्मार्ट फीचर फोन (18.2%) बिकने का अनुमान है।
भारत में क्षेत्र के हिसाब से फोन बदलते हैं लोग
- टेकआर्क के फाउंडर और प्रिंसिपल एनालिस्ट फैजल कवुसा ने बताया, “भारत में 2019 में बड़ा बदलाव होने जा रहा है क्योंकि जिन यूजर्स ने 2015-2017 के बीच अपना पहला 4G स्मार्टफोन खरीदा था, वे 2019 में नए स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं जिस वजह से स्मार्टफोन की बिक्री में ग्रोथ होने का अनुमान है।”
- उन्होंने बताया कि, “भारत में क्षेत्र के हिसाब से फोन बदलने का समय भी बदलता जाता है। दक्षिण और पश्चिमी क्षेत्र के लोग अपना फोन एक साल के अंदर ही बदल देते हैं जबकि पूर्वी क्षेत्र के लोग अपना फोन 4-5 साल तक चलाते हैं। वहीं उत्तरी क्षेत्र के लोग इन दोनों क्षेत्रों के बीच रहते हैं।” यानी उत्तरी क्षेत्र के लोग 4-5 साल तक भी फोन चलाते हैं और एक साल से भी कम समय में फोन बदल देते हैं।
2019 में चीनी कंपनियों का होगा दबदबा
- टेकआर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन चीनी कंपनियां बेचेंगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल श्याओमी, वनप्लस, गूगल, नोकिया, आसुस और रियलमी के मोबाइल फोन ज्यादा बिकेंगे। जबकि एपल आईफोन की बिक्री में गिरावट होने का अनुमान है।
- इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में श्याओमी का भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में दबदबा रहेगा जबकि सैमसंग और नोकिया के बीच फीचर फोन सेगमेंट में मुकाबला होने की उम्मीद है।
- इसके अलावा, प्रीमियम सेगमेंट में वनप्लस के ही आगे रहने की उम्मीद है। जबकि गूगल अपने फोन की कीमतें कम कर एंड्रॉयड स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग को टक्कर दे सकता है।
अगले साल स्मार्टफोन में दिखेंगी ये टेक्नोलॉजी
- टेकआर्क ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, अगले साल 5G फोन और फोल्डेबल स्मार्टफोन का क्रेज रहेगा लेकिन 2019 में इन दोनों ही तरह के फोन के भारत में आने की उम्मीदें कम हैं।
- रिपोर्ट में कहा गया है, 2019 में इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नोलजी का भी ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा।
- इसके साथ ही प्रीमियम और लक्जरी स्मार्टफोन सेगमेंट में गेमिंग फोन को काफी पसंद किया गया और 2019 में गेमिंग फोन को मिड-रेंज कैटेगरी में भी उतारा जा सकता है।
- इसके अलावा अगले साल 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन को काफी पसंद किया जाएगा। साथ ही अगले साल ड्युअल सिम स्मार्टफोन में eSIM का चलन भी बढ़ने की उम्मीद है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today