गैजेट डेस्क. माइक्रोमैक्स ने मंगलवार को दिल्ली में हुए एक इवेंट में अपने दो नए स्मार्टफोन- Infinity N11 और Infinity N12 को लॉन्च कर दिया। ये दोनों कंपनी के पहले स्मार्टफोन हैं, जो नॉच डिस्प्ले के साथ आते हैं। अगर रैम और फ्रंट कैमरा को छोड़ दिया जाए तो बाकी सारे स्पेसिफिकेशन दोनों फोन में एक ही हैं। इन दोनों ही फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है।
-
माइक्रोमैक्स ने Infinity N11 की कीमत 8,999 रुपए और Infinity N12 की कीमत 9,999 रुपए रखी है और इन दोनों ही फोन को 25 दिसंबर से ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बेचा जाएगा।
-
इन फोन को खरीदने पर रिलायंस जियो की तरफ से 2,200 रुपए का कैशबैक और 50जीबी डेटा मिल रहा है। हालांकि, इसके लिए 198 या 299 रुपए का मंथली प्लान लेना होगा।
-
इन दोनों ही फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है, हालांकि इनमें रैम अलग-अलग दी गई है। Infinity N11 में जहां 2 जीबी रैम दी गई है वहीं Infinity N12 में 3 जीबी रैम मिलती है।
-
इसके अलावा दोनों में ही 13+5मेगापिक्सल का ड्युअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि Infinity N11 में 8 मेगापिक्सल और Infinity N12 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
-
Infinity N11 Infinity N12 डिस्प्ले 6.19 इंच 6.19 इंच प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी22 मीडियाटेक हीलियो पी22 रैम 2 जीबी 3 जीबी स्टोरेज 32 जीबी 32 जीबी फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा 13+5 मेगापिक्सल 13+5 मेगापिक्सल बैटरी 4000mAh 4000mAh सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर/ फेस अनलॉक फिंगरप्रिंट सेंसर/ फेस अनलॉक ओएस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो कनेक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ