नई दिल्ली. भारत में खेल के दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में इस साल स्पोर्ट्स इवेंट के 460 करोड़ व्यूअर्स रहे। यह पिछले साल की तुलना में 7% ज्यादा है। पिछले साल 430 करोड़ स्पोर्ट्स व्यूअर्स थे। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल देश में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल और कुश्ती सबसे ज्यादा देखी गई। वहीं, कबड्डी की व्यूअरशिप में गिरावट रही।
क्रिकेट की व्यूअरशिप दो साल में सात फीसदी बढ़ी
क्रिकेट को इस साल 72% लोगों ने देखा। इसकी व्यूअरशिप में पिछले साल की तुलना में सिर्फ 1% की बढ़ोत्तरी रही। क्रिकेट की व्यूअरशिप 2016 में 65% थी। वहीं, कुश्ती की व्यूअरशिप भी सिर्फ 1% बढ़ी। इस साल फुटबॉल की व्यूअरशिप में सबसे ज्यादा ग्रोथ रही। इसकी अहम वजह फीफा वर्ल्ड कप रहा। फुटबॉल की व्यूअरशिप में 7% की बढ़ोत्तरी रही, जबकि पिछले साल 3% थी।
2018 में 48 हजार घंटे तक फुटबॉल का कंटेंट 136 चैनल्सपर दिखाया गया
बार्क इंडिया हेड पार्टनरशिप अल्बर्ट डिसिल्वा ने कहा, ‘2018 में देश में 48 हजार घंटे तक फुटबॉल का कंटेंट टेलीकास्ट हुआ। यह 14 भाषाओं के 136 चैनल्स पर टेलीकास्ट हुआ।’ फुटबॉल को सबसे ज्यादा व्यूअर मिलने की वजह उसके कंटेंट का सबसे ज्यादा चैनल्स पर टेलीकास्ट होना रहा। इससे उसकी व्यूअरशिप में ग्रोथ हुई। फुटबॉल में वर्ल्डकप के बाद सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इवेंट ईपीएल रहा। इसका व्यूअरशिप में योगदान 56% रहा।
पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 2.22 करोड़ व्यूअर्स
फीफा वर्ल्ड कप की व्यूअरशिप सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में रही। वहां 2.22 करोड़ व्यूअर्स रहे। जबकि केरल में 1.78, महाराष्ट्र व गोवा में 1.28 करोड़ और नॉर्थ ईस्ट में 1.14 करोड़ व्यूअर्स मिले। हिंदी, मलयालम, बंगाली, तमिल, तेलुगू भाषाओं वाले चैनलों की व्यूअरशिप 66% रही।
भारत में सबसे ज्यादा फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल देखा गया
भारत में फीफा वर्ल्ड कप के 64 मैचों को 23.1 करोड़ व्यूअर्स मिले। इसमें सबसे ज्यादा देखा जाने वाले मैच फ्रांस और क्रोएशिया का फाइनल मुकाबला रहा। इसे 1.58 करोड़ व्यूअर्स मिले। फीफा वर्ल्ड कप के मैचों और उससे जुड़े प्रोग्राम्स को मिलाकर देखा जाए तो इसे 25.4 करोड़ व्यूअर्स मिले। इसे मैच के अलावा, हाईलाइट्स, रिपीट टेलीकास्ट, आफ्टर मैच डिस्कशन शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today