मैनचेस्टर (ब्रिटेन). इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल से हारने के दो दिन बाद अपने कोच जोस मॉरिन्हो को बर्खास्त कर दिया। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मॉरिन्हो की कोचिंग में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मौजूदा सीजन में 17 में से सात मैच जीते, जबकि पांच हारे और पांच ड्रॉ खेले। टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की अंकतालिका में 26 अंक के साथ छठे नंबर पर है। मैनचेस्टर यूनाइटेड फिलहाल टॉप टीम लिवरपूल (45) से 19 अंक पीछे है। टीम रेलिगेशन जोन में जान सकती है। यह उसका 30 साल में सबसे खराब प्रदर्शन है।
टीम ने बयान में कोच की बर्खास्तगी का ऐलान किया
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कहा, ‘मैनचेस्टर यूनाइटेड घोषणा करता है कि जोस मॉरिन्हो क्लब से अलग हो रहे हैं। हम उन्हें धन्यवाद देते हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। अब हम इस सीजन के अंत तक के लिए एक केयरटेकर-मैनेजर नियुक्त करेंगे। यह हम 22 दिसंबर को मैनचेस्टर यूनाइटेड और कार्डिफ सिटी के बीच होने वाले मैच के पहले नियुक्त कर लेंगे।’
कोच बनने की रेस में जिडान भी
टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘टीम के फुल टाइम कोच की नियुक्ति सीजन खत्म होने के बाद होगी। कोच के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड के बाहर का कोई भी दावेदार हो सकता है। हालांकि, आर्सेनल के पूर्व कोच आर्सेन वेंगर को हम यूनाइटेड का कोच नहीं बनाएंगे।’ रियाल मैड्रिड के पूर्व कोच जिनेडिन जिडान, टॉटेनहम हॉट्सपर के मॉरिसियो पोचेतिनो और एटलेटिको मैड्रिड के डिएगो साइमनवन मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच बनने की रेस में हैं।
मॉरिन्हो की अगुआई में यूनाइटेड ने 144 में से 84 मैच जीते
पुर्तगाल के पूर्व फुटबॉलर 55 साल के मॉरिन्हो मई 2016 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच बने थे। उनकी कोचिंग में यूनाइटेड ने लीग कप और यूरोपा लीग के खिताब जीते थे। उनके कार्यकाल के दौरान मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 144 मैच खेले। 84 जीते, 28 हारे और 32 ड्रॉ रहे। टीम का सक्सेस रेट 58.33% रहा। इस साल जनवरी में मॉरिन्हो का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया गया था। मॉरिन्हो के पहले लुईस वान गॉल टीम के कोच थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today