Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

30 से ज्यादा मुच्छड़ बुजुर्गों ने किया रैंपवॉक, सबसे लंबी मूंछ वाले रामपाल जीते

0
239

कुरुक्षेत्र. हरियाणा में चल रहे इंटरनेशनल गीता महोत्सव में ‘आच्छी पगड़ी, चौक्खी मूंछ’ प्रतियोगिता में राज्यभर के बुजुर्गों ने रैंप पर जलवा दिखाया। इसमें 30 से ज्यादा मुच्छड़ बुजुर्गोंने रैंपवॉक किया। सबसे लंबी मूंछ की प्रतियोगिता मेंभिवानी के रामपाल को पहला स्थान मिला। दूसरास्थान चौधरीईश्वर सिंह का रहा। चौधरी भरत सिंह मलिक को प्रतियोगिता में ओवरऑल श्रेष्ठ बुजुर्गचुना गया।

कार्यक्रम के सांस्कृतिक दर्शन के प्रभारी डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि कुरुक्षेत्र गीता जयंती पर बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए ‘आच्छी पगड़ी, चौक्खी मूंछ’ प्रतियोगितापहली बार रखी गई। 30 से ज्यादाबुजुर्ग मंच पर छाए रहे।

लड़की ने 21 सेकंड, लड़के ने 19 सेकंड में बांधदी पगड़ी

लड़कियों औरलड़कों ने भी पगड़ी बांध प्रतियोगिता से पर्यटकों को बांधे रखा। प्रतिभागीमीनू सिर्फ 21 सेकंड में पगड़ी बांधकर अव्वल रहीं। जबकि लड़कों में पहला स्थान पाने वाले पवन कुमार ने 19 सेकंड में पगड़ी बांधी थी। कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

मॉरीशस के राजदूत ने हरियाणवी पंडाल को सराहा
मॉरीशस के राजदूत जगदीश्वर गोवर्धन ने हरियाणवी पंडाल से हरियाणवी संस्कृति को देखा। उन्होंने कहा कि अपनी मातृभाषा से हमें प्रेम करना चाहिए, क्योंकि मातृभाषा से बढ़कर दूसरा कोई सम्मान नहीं। अगले साल मॉरीशस में मनाए जा रहे गीता महोत्सव के लिए उन्होंने हरियाणवी कलाकारों को न्याेता दिया।

14 राज्यों के कलाकारों ने पेश किए लोकनृत्य
कुरुक्षेत्र इंटरनेशनल गीता महोत्सव में 14 प्रदेशों के लोक कलाकारों ने अपने अपने लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी। 11 राज्यों के लगभग 300 लोक कलाकारों को उत्तरक्षेत्र कल्चरल सेंटर पटियाला की तरफ से यहां बुलाया गया। इस दौरान त्रिपुरा के होजागिरी नृत्य, पश्चिम बंगाल के नटवाहू, महाराष्ट्र के लावणी, राजस्थान के कालबेलिया औरउत्तरप्रदेश के मयूर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

International Gita Mahotsav in Haryana
International Gita Mahotsav in Haryana