एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म '2.0' को रिलीज के 15 दिन बाद भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने दो हफ्ते में ही 177 करोड़ की कमाई कर ली है। इस कमाई के साथ ही अक्षय की फिल्म ने सलमान खान की फिल्म रेस 3 को भी पछाड़ दिया है। बता दें कि सलमान की फिल्म का बॉक्सऑफिस कलेक्शन 169 करोड़ रुपए है।
700 करोड़ रुपए कमाए
महज 15 दिन में फिल्म ने 700 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक 2.0 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट तकरीबन 540 करोड़ रुपए था, जिसे वसूल किया जा चुका है।
– आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म जल्दी ही आमिर खान की फिल्म को पछाड़ने के बाद टॉप ग्रोसर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ जाएगी। बता दें कि आमिर की फिल्म 'पीके' ने वर्ल्डवाइड करीब 769 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उम्मीद है कि ये आंकड़ा इसी हफ्ते में पूरा हो जाएगा।
#2Point0 biz at a glance…
Week 1: ₹ 139.75 cr [8 days; released on Thu]
Week 2: ₹ 38.00 cr
Total: ₹ 177.75 cr
India biz. Note: HINDI version.
SUPER HIT.— taran adarsh (@taran_adarsh) 14 December 2018
सिर्फ राइट्स बेचकर ही फिल्म ने कमा लिए 370 करोड़
एंटरटेनमेंट साइट बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने सैटेलाइट, डिजिटल और डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स बेचकर ही करीब 370 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। LYCA प्रोडक्शन्स ने '2.0' के सैटेलाइट राइट्स 120 करोड़ रुपए में बेचे, जबकि डिजिटल राइट्स के सभी वर्जन (हिंदी, तमिल और तेलुगु) 60 करोड़ रुपए में बिके हैं। वहीं फिल्म के प्रोड्यूर्स ने नॉर्दन एरिया के अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में भी डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स बेचे। नार्दर्न बेल्ट में जहां सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स 80 करोड़ में बिके तो वहीं आंध्र में 70 और कर्नाटक में 25 करोड़ रुपए में बिके। इससे पहले 'बाहुबली 2' के सैटेलाइट राइट्स 96 करोड़, 'दंगल' के 75 करोड़, 'धूम 3' के 75 करोड़ 'दिलवाले' के 60 करोड़, 'सुल्तान' के 55 करोड़, 'रईस' के 45 करोड़ और 'काबिल' के 45 करोड़ रुपए में बिके थे। वहीं दुनियाभर में एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने 120 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।
3 हजार टेक्नीशियन और 1 हजार VFX आर्टिस्ट की मदद से बनी फिल्म
2.0 का VFX वर्क दुनिया के 24 स्पेशल VFX स्टूडियोज की मदद से तैयार किया गया है। इसमें दुनियाभर के 3000 टेक्नीशियन और 1000 VFX आर्टिस्ट की मदद ली गई है। इसके साथ ही यह इंडिया की पहली फिल्म है, जो सीधे 3डी कैमरों से शूट हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार, रजनीकांत, एमी जैक्सन की मुख्य भूमिकाएं हैं। डायरेक्शन एस शंकर ने किया है। म्यूजिक के लिए पहली बार 4डी साउंड टेक्नीक यूज हुई है। इसका बैकग्राउंड स्कोर तैयार करने में एआर रहमान को 150 दिन लगे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today