गैजेट डेस्क.स्विट्जरलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिक एंड ईपीएफएल के रिसर्चर ने एक ऐसा ‘फोल्डेबल ड्रोन’ बनाया है, जिसके विंग्स फोल्ड हो सकते हैं। इस ड्रोन की खास बात है कि यहपक्षियों की तरह ही व्यवहार कर सकता है, यानी ये पतली या संकरी जगह से निकलने के लिएअपने विंग्स को मोड़ सकता है। खुली जगह पर विंग्स को फैलाकर उड़ सकता है। इसके अलावाड्रोन जगह के हिसाब से अपना आकार बदलने में भी सक्षम है। रिसर्चर का कहना है किआपदा के बाद फंसेंलोगों को खोजने में यह मदद करेगा।
-
इस ड्रोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जरूरत के हिसाब से ये अपना आकार बदल सकता है। रिसर्चर के मुताबिक, सामान्य स्थिति में ये ड्रोन अंग्रेजी के ‘X’ अक्षर की तरह होगा, जिसमें इसके सारे विंग्स फैले हुए होंगे।
-
छोटी जगहों से निकलने के लिए ये अपने विंग्स को समेट लेगा और उस समय इसका आकार ‘H’ की तरह बन जाएगा। इसके अलावा अंग्रेजी के ‘O’ अक्षर की तरह भी हो सकता है जिसमें ये ड्रोन पूरी तरह से गोल हो जाएगा।
-
इसके अलावा फोल्डेबल ड्रोन अपना आकार अंग्रेजी के ‘T’ अक्षर की तरह भी कर सकता है और इस स्थिति में इसका कैमरा ऑब्जेक्ट के करीब जाने की कोशिश करेगा। मतलब, अगर किसी जगह पर ड्रोन को अंदर नहीं भेजा जा सकता, तो ऐसी स्थिति में ये ड्रोन खुद को T आकार का कर लेगा और वहां की जानकारी पहुंचा देगा।