FULL SCORECARD पर क्लिक करें।
पेन-कमिंस ने 7वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की
इस टेस्ट के पहले दिन ट्रैविस हेड छठे विकेट के तौर पर आउट हुए थे। तब टीम का स्कोर 251 रन था। इसके बाद टिम पेन और पैट कमिंस ने सातवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। सातवें विकेट के तौर पर कमिंस आउट हुए। उन्हें उमेश यादव ने बोल्ड किया। अगले ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने पेन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। कमिंस ने 19 और पेन ने 38 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की मैच पर पकड़ मजबूत हुई
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 से ज्यादा का स्कोर किया। इसके साथ ही उसके यह मैच हारने की आशंका लगभग खत्म हो गई है। उसने घरेलू मैदान पर जब भी पहली पारी में 300+ का स्कोर किया है, ज्यादातर टेस्ट के नतीजे उसके पक्ष में गए हैं या मैच ड्रॉ रहा है। पहली पारी में 300 से ज्यादा का रन बनाने के बाद आखिरी हार उसे 2008 में मिली थी। तब एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका ने उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today