रक्तदाताओं व संस्था के सदस्यों के साथ नवविवाहित जोड़ा।
भास्कर न्यूज | जठलाना
गांव बरसान निवासी देवीचंद ने अपने पुत्र व पुत्री के विवाह कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। प्रदेश व क्षेत्र में किसी शादी समारोह में आयोजित हुए रक्तदान शिविर का यह पहला मौका था। रक्तदान शिविर में श्री ब्लड डोनर्स वेल्फेयर फांउडेशन संस्था की टीम ने सहयोग किया। शिविर में देवीचंद के रिश्तेदारों के अलावा शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे अन्य लोगों ने भी रक्तदान या। श्री ब्लड डोनर्स वेलफेयर फाउंडेशन के प्रधान संजीव मेहता ने शिविर की अध्यक्षता की। समाजसेवी देवीचंद ने अपने बेटे अरूण व बेटी अल्का के साथ रक्त दाताओ को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया। सिविल अस्पताल यमुनानगर की डॉक्टरों की टीम ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले देवीचंद ने बताया कि शादी एक पवित्र बंधन है। इस पवित्र बंधन की शुरूआत एक शुभ व पुण्य के कार्य से हो जाए तो यह एक अनूठी मिसाल बन सकता है। मौके पर मीना इंसा, सचिन जोशी, हारून गुर्जर, धनपत सैनी, कृष्ण सैनी, रोहित आनंद, अमनदीप छोटाबांस, रामस्वरूप बैंडी इत्यादि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today