लंबी/कोलियांवाली.आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी जत्थेदार दयालसिंह कोलियांवाली के मामले में लंबे समय से चुप्पी साधे पूर्व सीएम परकाश सिंह बादल बुधवार को खुलकर उनके पक्ष में आ गए। कोलियांवाली के घर पहुंचे बादल ने यहां न केवल वर्करों से बैठक की बल्कि सरकार को भीी चुनौती दी।
कोलियांवाली के परिवार की मौजूदगी में बादल ने कहा कि वे सरकार व अधिकारियों को बताना चाहते हैं कि जत्थेदार कोलियांवाली के पीछे पूरा शिअद खड़ा है। कोलियांवाली को जहां भी पेश होने के लिए कहा जाएगा वे वहीं पे पेश हो जाएंगे और कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
जिस घर को बंद समझ लौटती रही विजिलेंस, वहीं बादल ने वर्करों से की मीटिंग :
बता दें कि करीब 6 माह से विजिलेंस की टीम जत्थेदार के घर के अंदर दाखिल नहीं हो पाई। टीम कई बार कोलियांवली के घर आई लेकिन उनका घर बंद होने के कारण टीम बाहर से वापस चली गई, लेकिन बुधवार को जत्थेदार कोलियांवाली के घर पर पूर्व मुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल की बैठक में उनके घर के पारिवारिक सदस्य भी शामिल हुए और जत्थेदार कोलियांवाली के सभी द्वार खुले भी मिले और उनके वर्कर घर में बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे।
मीटिंग का पता नहीं, कोलियांवाली को भगौड़ा करार देंगे :
पंजाब विजिलेंस के एसएसपी अशोक बाठ ने कहा, शिरोमणि अकाली दल के इस कार्यक्रम के बारे में उन्हें पता नहीं था। मगर वह अपनी कार्रवाई कर रहे हैं और 15 दिसंबर को जत्थेदार को भगोड़ा करार करने की अदालत में सुनवाई के बाद वह अपनी आगामी कार्रवाई भी आरंभ कर देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today