एंटरटेनमेंट डेस्क. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी के लिए एंटीलिया सजकर तैयार है। 27 मंजिला दुनिया का सबसे महंगा घर एंटीलिया रोशनी से जगमगा रहा है। इसके मेन गेट को लालरंगके गुलाब के फूलों से सजाया है।इस पर गोल्डन कलर की रैपिंग गई है। सफेद रंग की झालरों को दरवाजे पर कुछ इस तरह लगाया है, जैसे इस घर के चेहरे पर घूंघट डाल दिया गया हो। बता दें कि ईशा अंबानी 12 दिसंबर को इसी घर में आनंद पीरामल के साथ सात फेरे लेंगी। बीते दिनों ईशा की प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन उदयपुर में किया गया। 2 दिन चली इस सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर दुनियाभर की कई नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया था। घर के अंदर काम करते हैं 600 लोग…
– 2010 में बनकर तैयार हुए इस घर की देखरेख 600 एम्प्लाई करते हैं।
– 200 करोड़ डॉलर (करीब 12912 करोड़ रुपए) में बने इस घर में 3 हेलिपैड से लेकर स्पेशल थिएटर तक कई सुविधाएं हैं।
– मुंबई स्थित 27 मंजिला ऊंचा घर 'एंटीलिया' 400,000 स्क्वेयर फीट में बना है।
– एंटीलिया के नीचे के शुरुआती 6 फ्लोर पार्किंग के लिए हैं। इनमें एक साथ 168 कारें पार्क हो सकती हैं।
– पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल और उसके ऊपर आउटडोर गार्डन बना है।
– वाइफ, बच्चों और मां के साथ अंबानी टॉप फ्लोर से ठीक नीचे वाले फ्लोर्स में रहते हैं। यहां सबके रहने के लिए सेपरेट फ्लोर है।
घर में लगी हैं 9 लिफ्ट
– मुकेश अंबानी के इस घर में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए 9 लिफ्ट लगी हैं। घर में 1 स्पा और मंदिर भी है।
– इसके अलावा योगा स्टूडियो, एक आइसक्रीम रूम और करीब तीन से ज्यादा स्विमिंग पूल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today