गैजेट डेस्क. इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और ऐसा पहली बार हुआ है जब दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही है। यूएन की एजेंसी इन्फोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईटीयू) ने नई रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक अब पूरी दुनिया में 3.9 अरब लोग इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि नवंबर 2018 तक दुनिया की आबादी 7.7 अरब थी।
आईटीयू की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 के आखिरी तक दुनिया की 51.2% आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही होगी।
-
आईटीयू की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट के इस्तेमाल में विकसित देशों के मुकाबले विकासशील देशों में ज्यादा तेजी से ग्रोथ हुई है। विकसित देशों में 2005 में 51.3% आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल करती थी जो 2018 में बढ़कर 80.3% पर पहुंच गई।
-
जबकि विकासशील देशों में 2005 में सिर्फ 7.7% आबादी ही इंटरनेट का इस्तेमाल करती थी, लेकिन 2018 तक इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 45.3% हो गई।
-
इस रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा ग्रोथ अफ्रीका में हुई है। वहां 2005 तक सिर्फ 2.1% आबादी इंटरनेट इस्तेमाल करती थी जो 2018 तक 24.4% पर पहुंच गई। वहीं अरब स्टेट्स में 54.7% और एशिया-पैसिफिक में 47% आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल करती है।