नई दिल्ली. भारत के पहले ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर कुमार पहली बार अमेरिका में फाइट करते दिखेंगे। अगले साल फरवरी या मार्च में न्यूयॉर्क स्थित मेडिसन स्क्वायर गार्डन में यह मुकाबला होगा। बतौर प्रोफेशनल बॉक्सर विजेंदर ने अपनी अब तक की सभी 10 फाइट जीती हैं। विजेंदर का क्वींसबरी के साथ करार खत्म हो गया है। अब उनके बॉक्सर मेवेदर के प्रमोटर रहे टॉप रैंक प्रमोशंस के साथ करार हुआ है।
-
ओलेंपिक में कांस्य जीतने वाले विजेंदर ने कहा, ‘अमेरिका में मेरा पहला मुकाबला अगले साल फरवरी या मार्च में होगा होगा। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है।’ विजेंदर अगले साल सुपर मिडिलवेट कैटेगरी में तीन से चार बाउट लड़ेंगे। ये सभी बाउट्स अमेरिका में होंगी।
-
फाइट के बारे में विजेंदर ने कहा, ‘अमेरिका बॉक्सिंग में दुनिया का बड़ा सेंटर है। वहां खेलना मेरा सपना था, जो अब पूरा होने जा रहा है।’ 33 साल के विजेंदर ने सात मुकाबले नॉकआउट से जीते हैं। उनकी फाइट किस खिलाड़ी से होगी। अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है।