जिंदल पुल पर मास्टिक लेयर बिछाने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। इसके चलते करीब 10 दिन तक पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। ठेकेदार ने लेयर बिछाने के लिए मैटेरियल मंगवा लिया है। गुरुवार तक संपूर्ण मैटेरियल आने के बाद पुल को बंद करके साइट पर मशीनें उतरवाकर निर्माण सामग्री को डलवा दिया जाएगा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने रूट डाइवर्जन का प्लान तैयार कर लिया है। इंस्पेक्टर शमशेर ने बताया कि बीएंडआर के जेई राजकुमार और ठेकेदार के साथ मीटिंग हुई थी। उन्होंने बताया कि गुरुवार या शुक्रवार से मास्टिक लेयर बिछाने का काम शुरू कर देंगे। लेबर न मिलने की समस्या का समाधान हो गया। ऐसे में जब पुल पर मास्टिक लेयर की सामग्री व मशीनें उतारी जाएंगी, तब वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी। पुल के दोनों तरफ बैरिकेड्स लगाकर ब्लाॅक कर दिया जाएगा। इस दौरान वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी। बता दें कि पुल पर दो वाहनों की टक्कर से 5 मजदूरों की मौत हुई थी। तभी से काम बंद है।
डायवर्जन पर यहां से गुजरेंगे वाहन
<img src=\"images/bulletblack.png\" हांसी से हिसार शहर की ओर आने के लिए सातरोड रेलवे फाटक से साउथ बाइपास होकर जिंदल मॉडर्न स्कूल के सामने से इंडस्ट्रियल एरिया और साउथ बाइपास से सीधा तोशाम रोड, कैमरी रोड और राजगढ़ रोड जा सकते हैं।
<img src=\"images/bulletblack.png\" हिसार शहर से हांसी की ओर जाने के लिए सेक्टर 9-11 से वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा। जिंदल मॉडर्न स्कूल के आगे व तोशाम रोड से साउथ बाइपास से होकर सातरोड रेलवे फाटक पार करके हांसी रोड पर जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today