गैजेट डेस्क. टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 2015 में विंडोज 10 के साथ अपना नया ब्राउजर ‘माइक्रोसॉफ्ट एज’ रिलीज किया था, लेकिन अब कंपनी ने इस ब्राउजर को बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है। विंडोज सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट गूगल क्रोम ब्राउजर की तरह ही एक नए ब्राउजर पर काम कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अगले साल इसे लॉन्च भी कर सकती है।
-
विंडोज सेंट्रल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ‘माइक्रोसॉफ्ट EdgeHTML को बंद करने जा रहा है और इसकी जगह क्रोमियम द्वारा संचालित एक नए वेब ब्राउजर पर काम कर रहा है।’ क्रोमियम एक वेब इंजन है, जिसका इस्तेमाल गूगल क्रोम ब्राउजर में भी होता है।
-
इस रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने इस प्रोजेक्ट का कोडनेम ‘Anaheim’ रखा है और ये ब्राउजर विंडोज 10 में एज ब्राउजर को रिप्लेस करेगा।
-
माइक्रोसॉफ्ट ने 1995 में विंडोज 95 के साथ ‘विंडोज इंटरनेट एक्सप्लोरर’ वेब ब्राउजर रिलीज किया था।
-
2002-2003 तक इंटरनेट एक्सप्लोरर सबसे पॉपुलर वेब ब्राउजर था और इसके दुनियाभर में 95% यूजर्स थे।
-
लेकिन 2008 में गूगल क्रोम ब्राउजर के आने के बाद माइक्रोसॉफ्ट का इंटरनेट एक्सप्लोरर पिछड़ गया और 2012 तक गूगल क्रोम दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर बन गया।
-
2015 में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के साथ एज ब्राउजर को रिलीज किया, साथ ही कंपनी ने पहली बार इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्रांड को ड्रॉप किया।
-
स्टेट काउंटर के नवंबर 2018 के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट के एज ब्राउजर का मार्केट शेयर सिर्फ 2.15% है जबकि गूगल क्रोम ब्राउजर का सबसे ज्यादा 61.77% मार्केट पर कब्जा है।
ब्राउजर मार्केट शेयर गूगल क्रोम 61.77% सफारी 15.09% मोजिला फायरफोक्स 4.92% यूसी ब्राउजर 4.22% ओपेरा 3.15% इंटरनेट एक्सप्लोरर 2.81% माइक्रोसॉफ्ट एज 2.15%