Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

पहली पारी में भारत की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौटी, स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें

0
223

Full Scorecard पर क्लिक करें।

टीम इंडिया की शुरुआत खराब
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, उनका यह फैसला गलत साबित हुआ।

पहला विकेट : टीम का स्कोर जब तीन रन था, तब लोकेश राहुल दो रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनका विकेट जोश हेजलवुड ने लिया।
दूसरा विकेट : टीम के खाते में अभी 12 रन ही और जुड़े थे कि दूसरे ओपनर मुरली विजय ने भी पवेलियन की राह पकड़ी। उन्हें मिशेल स्टॉर्क ने अपना शिकार बनाया। 11 रन के निजी स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने उन्हें विकेट के पीछे लपका।
तीसरा विकेट : विजय के आउट होने पर कोहली ने क्रीज संभाली। हालांकि, वे ज्यादा देर टिक नहीं पाए। 16 गेंदें खेलने के बाद वे पैट कमिंस की गेंद पर गली में उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट हुए। इस समय टीम के खाते में महज 19 रन जुड़े थे।
चौथा विकेट : कोहली के बाद अंजिक्य रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर 22 रन जोड़े। हालांकि, रहाणे जब 13 रन पर थे, तभी एक गलत शॉट खेलने के चक्कर में वे दूसरी स्लिप में लपके गए। हेजलवुड की गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने उनका कैच लिया।
पांचवां विकेट : चार विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा क्रीज पर आए। 11 महीने बाद टेस्ट खेल रहे रोहित ने पुजारा के साथ मिलकर 45 रन जोड़े। इसमें 37 रन उनके थे। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। जब लगा कि वे टीम का स्कोर 100 के पार करा देंगे तभी छक्का मारने के चक्कर में नॉथन लियान की गेंद पर बाउंड्री के पहले मार्क्स हैरिस ने उनका आसान कैच पकड़ लिया।

उस्मान ख्वाजा ने लपका विराट कोहली का कैच
भारतीय कप्तान विराट कोहली महज तीन रन बनाकर आउट हो गए। पैट कमिंस की गेंद पर उन्हें गली में उस्मान ख्वाजा ने लपका। विराट ने जब 10वें ओवर की तीसरी गेंद को कट किया तो एक क्षण लगा बॉल बाउंड्री पार कर जाएगी, लेकिन ख्वाजा ने बाईं ओर छलांग लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया।

द्रविड़ को पीछे छोड़ने से चूके विराट
कोहली इस मैच में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने से चूक गए। उन्होंने एडिलेड में अब तक 397 रन बनाए हैं। वे इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं। पहले पर राहुल द्रविड़ हैं। उन्होंने यहां चार टेस्ट में एक शतक की मदद 401 रन बनाए हैं। विराट यदि इस मैच में आठ रन बना ले लेते तो वे द्रविड़ को पीछे छोड़ देते। हालांकि, अभी उन्हें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना बाकी है। एडिलेड में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विजय हजारे हैं। उन्होंने यहां एक टेस्ट खेला, जिसमें 130.50 के औसत से 261 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन से पांच रन दूर विराट
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 1000 पूरे करने से पांच रन दूर हैं। भारतीय बल्लेबाजों में अब तक राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंडुलकर ही ऑस्ट्रेलिया में एक हजार या उससे ज्यादा रन बना पाए हैं। इस सूची में सचिन 1809 रनों के साथ सबसे आगे हैं। लक्ष्मण के नाम 1236 रन और द्रविड़ के नाम 1143 रन हैं। विराट के ऑस्ट्रेलिया में आठ टेस्ट में 995 रन हैं।

लोकेश राहुल का खराब प्रदर्शन जारी
जोश हेजलवुड की गेंद पर लोकेश राहुल तीसरी स्लिप में एरोन फिंच को अपना कैच थमा बैठे। उन्होंने आठ गेंदें खेलकर दो रन बनाए। वे पिछली तीन टेस्ट में एक बार भी 35 से ज्यादा का स्कोर नहीं कर पाए हैं। उन्होंने पिछले दो टेस्ट में कुल 37 रन बनाए थे।

हनुमा विहारी आखिरी-11 से बाहर
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद बताया, ‘हनुमा विहारी अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें बाहर बैठना पडे़गा। रोहित शर्मा आखिरी एकादश का हिस्सा रहेंगे।’वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि उनकी टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी।

टीमें इस प्रकार हैंः
भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), एरोन फिंच, मार्क्स हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नॉथन लियान, जोश हेजलवुड।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विराट कोहली का विकेट लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स।
अजिंक्य रहाणे का विकेट लेने पर जोश हेजलवुड को बधाई देते ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स।
साथी क्रिकेटर्स के साथ मुरली विजय को आउट करने का जश्न मनाते मिशेल स्टॉर्क।
India vs Australia Test Series: First Match, Live, News And Updates
India vs Australia Test Series: First Match, Live, News And Updates