गांव सिठाना के सरपंच सतपाल बाजीगर की शिकायत पर (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) एनजीटी की टीम व स्टेट प्रदूषण विभाग की टीम ने बोहली गांव में डेरे से पानी के सैंपल लिए। इसके अलावा अधिकारियों ने पानीपत रिफाइनरी से खंडरा ड्रेन में गिरने वाले पानी के भी सैंपल लिए। टीम डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. निरंजन शर्मा की अगुवाई में पहुंची। इसमें पानीपत व यमुनानगर के जिला प्रदूषण विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी बातचीत की। सिंगपुरा फाटक के पास सोहन लाल बाजीगर डेरा के मुल्की राम व मुंशी राम के घरों में लगे हैंडपंपों से पानी के सैंपल लेकर उन्हें सील लगा दी।
टीम में शामिल अधिकारी ने बताया कि यह टीम आईओसीएल में दो दिनों तक रहेगी। इस दौरान ग्राम पंचायत की शिकायत पर संज्ञान लेकर सभी स्थानों से हवा व पानी के सैंपल लिए जाएंगे। साथ ही उचित स्थान पर प्रदूषण मापक यंत्र भी लगाया जाएगा। टीम में डाॅ. राजेश गाडिया, आरओ भूपेंद्र सिंह चहल पानीपत, डाॅ. शलिन्द्र हुड्डा पंचकूला से व एसडीओ संदीप शर्मा, सरपंच सतपाल बाजीगर मौजूद रहे।
बोहली के एक डेरे से पानी का सैंपल लेते हुए एनजीटी की टीम।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today