अबुधाबी. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। विकेटकीपर ब्रैडले-जॉन वॉटलिंग ने 77 बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। जवाब में पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 139 रन बना लिए थे। अजहर अली 62 और अशद शफीक 26 रन बनाकर क्रीज पर थे।
-
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके दो विकेट 17 रन के स्कोर पर गिर गए। ओपनर इमाम उल हक नौ रन बनाकर और मोहम्मद हफीज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दोनों को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया।
-
इसके बाद अजहर अली और हैरिस सोहेल ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। टीम का स्कोर जब 85 रन था तब सोहेल 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें टिम साउदी ने विकेटकीपर वॉटलिंग के हाथों कैच कराया।
-
पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद हफीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 38 साल के हफीज ने पिछली सात पारियों में सिर्फ 66 रन बनाए हैं। 2003 में डेब्यू करने वाले हफीज ने 55 टेस्ट में 10 शतक की मदद से 3644 रन बनाए हैं।