जोधपुर.चुनाव प्रचार के लिए निकले प्रत्याशियों के कई मजेदार नजारे भी दिख रहे हैं। जोधपुर में भी ऐसा ही एक नजारा दिखा। यहां प्रचार के लिए सूरसागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसरअयूब खान पहुंचे। जनसंपर्क के दौरान बच्चे अपनी गणित की समस्या लेकर उनके सामने आए। प्रत्याशी होने के साथ अयूब पेशे से गणित के टीचर भी हैं। अयूब ने तुरंत ब्लैक बोर्ड मंगवाया और बच्चों की समस्या को हल किया।
-
करौली. राजस्थान में चुनाव प्रचार पूरे रंग में पहुंच गया है। रविवार को करौली के सपोटरा में राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा पत्नी का प्रचार करने पहुंचे। उनकी पत्नी गोलमा देवी यहां से प्रत्याशी हैं। यहां एक जगह उन्हें ढोल नजर आया तो मीणा ढोल बजाने लग गए। पति ने माहौल बनाया तो पत्नी गोलमा भी नाचने लगीं।
-
जालौर. बसपा सुप्रीमो मायवती ने रविवार को जालौर में जनसभा की। जालौर में मायावती की जनसभा में काफी भीड़ उमड़ी। जमीन से मायावती का मंच नजर नहीं आ था, ऐसे में कई लोग उनको देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गए। सभा में मायवती ने कहा कि दशकों तक दोनों पार्टियों ने दलितों औरपिछड़ों के लिए कुछ नहीं किया, अब उनको हक दिलाने वाले आरक्षण को भी खत्म करना चाहती है।